युवाओं में देश के प्रति जागरूकता एवं सहभागिता के उद्देश्य से सिर्फ 08 माह पूर्व मिनी स्टेडियम महासमुन्द में
संपादक कुजूरात्रे महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के प्रयास से प्रारंभ किये गए फिजिकल अकादमी के 24 महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में दबदबा रहा, फिजिकल अकादमी के संचालक एवं ट्रेनर टिकेश्वर साहू ने बताया कि विगत 8 महीनों से निःशुल्क पुलिस,सशत्र बल,आर्मी,अग्निवीर,फारेस्ट गार्ड जैसे सेना एवं राज्य पुलिस बल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता की जानकारी महासमुंद स्थित मिनी स्टेडियम में विगत 08 माह से दी जा रही है,जहां कमलेश चंद्राकर(एथलेटिक्स कोच)चारुलता मैडम, इमरान अली सर, (स्पोर्ट्स टीचर)सुमित सिंह(वायु सेना)चक्रधर प्रधान,( सीआरपीएफ) जवान,चंद्रहास साहू(गार्ड ट्रेनर), मनीष चंद्राकर (छ.ग. पुलिस) सुभाष मंडल,अमृतलाल पटेल कोमल कुर्रे(सी.आर.पी.एफ.)अभिषेक अम्बिलकर,कुंदन चंद्राकर, सागर यादव, कोनेन अहमद ,उदय मंडल (राष्ट्रीय खिलाड़ी)जैसे होनहार प्रशिक्षक समय समय पर अपनी सेवाएं दे रहे है,एवं अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है, फ्री फिजिकल अकादमी महासमुंद जिले के बेरोजगार युवाओं को पुलिस डिफेंस में अपना सुनहरा भविष्य बनाने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो रहा है, अकादमी के संचालक ने बताया कि पिछले दिनों 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नगर सेना महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल परीक्षा रायपुर माना में आयोजित हुआ था जिसमें सभी अभ्यर्थियों ने फिजिकल परीक्षा में पास होकर लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए है,चयनित अभ्यर्थियों में
1.दिनेश्वर ध्रुव 95 नंबर
2.प्रियांशु साहू 95नंबर
3.सुरेखा ध्रुव90नंबर
4.रामेश्वरी ध्रुव90नंबर
5.(लक्ष्मी पटेल 85 नंबर)
6.(नीरा देवांगन 85 नंबर)
7.(प्रियंका साहू 80नंबर)
8(हेमकुमारी 80नंबर)
9.(दिगेश्वरी यादव 80नंबर)
10.(पूजा गिलहरे 80नंबर)
10.(चांदनी टांडे 75नंबर)
11.(रूखमणी ठाकुर 75नंबर)
12.(मोनिका पटेल70 नंबर)
13.(देवकी निषाद 70नंबर)
14.(दिव्या बघेल 70नंबर)
15.(संगीता ध्रुव 70नंबर)
16.(आरती यादव 70नंबर)
17.(पूजा ध्रुव 65नंबर)
18.(कामनी ध्रुव 65नंबर)
19.(ममता साहू 65 नंबर)
20.(निकिता कहार 60नंबर)
21.(तिलेश्वरी 55 नंबर)
22(कला बाई नेताम 55 नंबर)
23(लक्ष्मी पटेल 70 नंबर)
24(प्राची साहू 50नंबर)
चयनित सभी अभ्यर्थियों ने आज फिजिकल अकादमी के संरक्षक विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जी,मंगेश टंकसाले जी,महेश मक्कड़ जी से सौजन्य मुलाकात कर अकादमी की पूर्ण गतिविधियों की जानकारी देते हुए विधायक महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।