दो महिला समेत 7 नक्सली गिरफ्तार,, फायरिंग में एक DRG जवान की मौत, एक घायल
।कुंजूरात्रेमहासमुन्द बीजापुर । चोखनपाल के जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए दो महिला समेत सात माओवादी को पकड़ा हैं. उनके कब्जे से विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए हैं. बता दें कि जिले में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गंगालूर थाना अंतर्गत चोखनपाल के जंगल में सीआरपीएफ 222 बटालियन, कोबरा 202 और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्च पर निकली थी.
इस दौरान पुलिस पार्टी को देखकर सात संदिग्ध भागने और छुपने लगे. सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर इन संदिग्धों को पकड़ा, जिसमें पांच पुरुष और दो महिला माओवादी शामिल हैं. पकड़े गए माओवादियों के पास से ied, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टिक, नक्सल साहित्य बरामद किया। सात माओवादी पर वैधानिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया.
एक दूसरा मामले में फायरिंग में DRG जवान की मौत, एक घायल
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा एंव नारायणपुर की सीमा पर गश्त के दौरान गोली लगने से 2 जवान घायल हो गए थे। वहीं, आज 1 की मौत हो गई है और 1 जवान का उपचार जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों जवान डीआरजी के बताए जा रहे हैं। बस्तर आई जी सुंदरराज पी ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा, कि दुर्घटना के चलते जवान की राइफल से गोली चलने से यह हादसा हुआ है।