107 ग्राम पंचायत के यथाशीघ्र 15वे वित्त आयोग की राशि एवं मूलभूत
।कुजूरात्रे महासमुन्द। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान पर होगा असर सरपंच संघ अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि ग्राम पंचायत के खाते में 15 वित्तीय मत की राशि एवं मनरेगा मूलभूत की राशि मजदूरी भुगतान के संबंध में ग्राम पंचायत के खाते में 107 पंचायत का15 वित्तीय की राशि नहीं जमा होने के कारण ग्राम पंचायत के सरपंचो को छोटे-छोटे कार्य कराया गया जैसे नाली निर्माण ,नाली मरम्मत ,सफाई अभियान पेयजल निरस्त हेतु तालाबों में पानी भराई कार्य कराया गया।जिस समय में संबंधित को भुगतान नहीं हो पा रहा है ,मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों का मजदूरी भुगतान समय पर नहीं होने के कारण मजदूरी के द्वारा नाराजगी जाहिर किया जा रहा है अतः विनम्र प्रार्थना है कि 107 ग्राम पंचायत के यथाशीघ्र 15वे वित्त आयोग की राशि एवं मूलभूत एवं मनरेगा अंतर्गत समय पर मजदूरी भुगतान कराई जाए साथ मे सरपंच एवं सचिवों का मानदेय नही मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।