छत्तीसगढ़
बरसते पानी में भीगते हुए महिलांग दम्पति नें किया मिलादुन्नबी जुलुस का खैरमकदम
कुंजूरात्रे महासमुंद । सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर मुस्लिम जमात ने शहर में जुलूस निकाला जिसका जगह-जगह पर जमात के द्वारा इस्तकबाल किया गया। शहर के नेहरू चौक में भी ।नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग एवं नपाअध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग नें भी स्वागत के लिए जुलुस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जमकर बारिश हुई जिसमें महिलांग दम्पति ने बरसते पानी मे भीगते हुआ जुलूस का इस्तेक़बाल किया। इस अवसर पर जुलूस में शामिल मुस्लिम जमात के लोगों ईद-ए-मिलाद की पुरखूलुस मुबारकबाद दी।