छत्तीसगढ़
करतारपुर की यात्रा से लौटे सिख युवाओं का नपाध्यक्ष ने किया स्वागत
।कुजूरात्रे महासमुंद। गत दिनों शहर के सिख समाज के युवा पाकिस्तान स्तिथ श्री करतारपुर साहिब की धार्मिक यात्रा से लौटे जिनका गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने पालिका कार्यालय सभाकक्ष में स्वागत किया। बता दें कि श्री गुरुनानक देव जी अपने जीवन का सर्वाधिक समय उक्त स्थान पर ही बिताया है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग को सिख समाज के युवाओं ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का छायाचित्र भेंट किया। श्रीमती महिलांग ने यात्रा से वापस लौटे युवाओं के बधाई दी।