हुक्का सामग्री के साथ उडिसा का एक आरोपी की गिरफ्तार
।कुजूरात्रे महासमुन्द पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले मे अवैध गतिविधियों के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली के मार्गदर्शन मे थाना सिंघोडा स्टाफ द्वारा दिनांक 14/03/2024 को मुखबीर सूचना पर सिंघोडा चौक पर हुक्का सामग्री रखे हुए जो रायपुर जाने के लिए बस की प्रतिक्षा कर रहे। आरोपी चंदन चौहान पिता अलेख चौहान उम्र 29 साल साकिन कुचीपाली थाना मेलछामुंडा जिला बरगढ (उडिसा) के कब्जे से 01- हुक्का पाट 06 नग प्रत्येक 1000 रूपये का कीमती 6000 रूपये 02- हुक्का नोजल पाईप प्लास्टिक का 09 नग प्रत्येक कीमती 100 रूपये कुल 900 रूपये 03– अलफाकर कम्पनी का ग्रेप्स फ्लेवर निकोटिन 04 नग प्रत्येक 140 रूपये कुल 560 रूपये, 04– रायल स्मोकिंग कम्पनी का वाईट रोज फ्लेवर निकोटिन 01 नग कीमती 120 रूपये 05- अलाउदिन कम्पनी का ब्रेन फ्लेवर 02 नग कीमती प्रत्येक150 रूपये कुल 300 रूपये, 06- रायल स्मोकिंग कम्पनी का पान रजनी निकोटिन 01 नग कीमती 150 रूपये, 07- अफजन कम्पनी का चिफ कमीशन निकोटिन 01 नग कीमती 100 रूपये, 08- अफ्रिन कम्पनी का गोल्ड सिरिज जफरान फ्लेवर निकोटिन 01 नग कीमती 150 रूपये 09- अलफेखर कम्पनी का ग्रेक फ्लेवर निकोटिन 01 नग कीमती 150 रूपये, 10- हेरिटेज कम्पनी का सिल्वर पेपर 01 नग कीमती 600 रूपये। 11- हुक्का हिटर 01 नग कीमती 400 रूपये। 12- आल अकबर कम्पनी का कोकोनट कोल 05 नग प्रत्येक 300 रूपये कुल 1500 रूपये। 13- मैजिक कम्पनी का मिट्टी का चिलम 09 नग प्रत्येक कीमती 20 रूपये कुल 180 रूपये 13- बिक्री रकम 1000रूपये कुल जूमला कीमती 12110 रूपये को जप्त कर धारा सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादो (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार ओर वाणिज्य का विनियमन, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण) अधिनियम 2003 की धारा 21(1) के तहत कार्यवाही किया गया।