Blogछत्तीसगढ़

गायत्री परिवार से जुड़े हुए है तथा गाँव में बारहवी कक्षा तक का स्कूल भी संचालित है व कॉलेज खुलना भी प्रस्तावित हो चुका है

  •  कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार आदरणीयआपको सादर प्रणाम आपको सादर सूचित कर रहा हूँ अगर समय मिल पाये तो कृपया ज़रूर पहुँचे*…*ग्राम खौली विकास खंड आरंग में छत्तीसगढ़ के राज्य सरकार के द्वारा खौली ग्राम के सरपंच भाई राजू टंडन के ऊपर ज़बरदस्ती दबाव डालकर धमका कर सचिवो के हड़ताल में होने के बाद भी बैक डेट में बलपूर्वक पंचायत प्रस्ताव में ज़बरदस्ती हस्ताक्षर करवाकर ग्राम वासियो एवं पंचों के सहमति के बिना शराब का दुकान खोल रहे है जबकि गाँव के आधे से ज्यादा आबादी गायत्री परिवार से जुड़े हुए है तथा गाँव में बारहवी कक्षा तक का स्कूल भी संचालित है व कॉलेज खुलना भी प्रस्तावित हो चुका है तथा दस किलोमीटर की दूरी में दूसरा शराब भट्ठी भी उपलब्ध है उसके बाद भी ग्राम वासीयो के विरुद्ध जाकर शराब भट्ठी शासन के द्वारा खोला जा रहा है जिसके विरोध में आज दिनांक 1 अप्रैल दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है जिसमें अपने इष्ट मित्रों सहित ग्राम वासीओ के समर्थन में पहुँचकर सहयोग प्रदान करे…धन्यवाद

विनीतवतन अंगनाथ चन्द्राकरसदस्यज़िला पंचायत रायपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button