छत्तीसगढ़

परम पूजनीय बोधिसत्व डॉ. बाबासाहब आंबेडकरजीके पवित्र अस्थिकलश की यात्रा का शुभारंभ हूवा. 

महासमुन्द सभी को मैत्रीपूर्ण जयभीमत्रिरत्न बौध्द महासंघ के सत्यलोक ध्यान साधना केंद्र , केसदा से आज दि. 16 फरवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे, परम पूजनीय बोधिसत्व डॉ. बाबासाहब आंबेडकरजीके पवित्र अस्थिकलश की यात्रा का शुभारंभ हूवा. ।

⁷यात्रा का आरंभ त्रिसरण पंचशील का पठण करके. नागपूर से धम्मचारी अमृतसिद्धी, धम्मचारी विवेकधम्म, धम्मचारी आर्यदित्य, पुणे से धम्मचारी आर्यबल, धम्मचारी ज्ञानधीश, धम्मचारिणी शाक्यश्री त्रिरत्न बौद्ध महासंघ छत्तीसगढ के चेअरमन धम्मचारी अमृतरत्न के उपस्थिती में हुवा. अस्थी कलश यात्रा का नेतृत्वकर्ता युवराज बांधे,संजय डोंगरे सुरेश लोखंडे, प्रियदर्शी त्रिरत्न संघ के धम्ममित्र महिला एवं पुरुष के साथ यात्रा कवर्धा के लिये रवाना हुयी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button