बिजली दर कम करने के लिए स्टील उद्योगपतियों की हड़ताल पर प्रतिक्रिया
कुंजूरात्रे महासमुंद 31 जुलाई 2024। बिजली दर कम करने के लिए स्टील उद्योगपतियों की हड़ताल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा,छ्सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ी बेरोजगार संघ के संरक्षक अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा है कि एक तरफ सस्ती बिजली, रा मटेरियल सस्ता,पानी,मजदूरी सस्ती का लाभ ले रहे हैं।वहीं दूसरी ओर स्थानीय छत्तीसगढ़िया बेरोजगारों की घोर अपेक्षा और किसानों की जमीन औने पौने दाम में लेकर किसानों का शोषण कर रहे हैं।इसके अलावा औद्योगिक प्रदूषण से रायपुर राजधानी महासमुंद से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ के जल-जमीन,जंगल को प्रदूषित कर लोगों का जीना दूभर कर दिए हैं।ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री से राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के नेता अनिल दुबे,बृजबिहारी साहू,छन्नुलाल साहू,अशोक कश्यप,परसराम ध्रुव, दशरथ सिन्हा,हेमसागर पटेल, रूपसिंग निषाद,डेविड चंद्राकार, लीलाधर पटेल,नाथूराम सिन्हा,धर्मेंद्र यादव,तोषण सिन्हा,कुमार बरिहा, उदय चंद्राकर,अवध साहू,अलख साहू, लोकेश्वर सेन,शत्रुघ्न साहू,करण साहू, गणेश साहू,जनकु साहू,अगर सिंह दीवान,बोधन यादव ने मुख्यमंत्री से मांग किया है की हड़ताल करने वाले उद्योगपतियों को अन्यत्र जाने का आदेश दें साथ ही साथ किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग किया है कि सभी उद्योगपति से प्रदूषण नियन्त्रण यंत्र ईएसपी अनिवार्य लगवायें।स्थानीय छत्तीसगढ़िया बेरोजगारों को शत प्रतिशत रोजगार दें और औद्योगिक क्षेत्र के किसान एवं आम जनता से सामाजिक कार्यों में सहयोग प्रदान करें।तथा गोद लिए गांव की समुचित विकास में भागीदारी निभाने वाले उद्योगपतियों को हीउद्योग चलाने का आदेश दें।छत्तीसगढ़ में नये स्पंज आयरन,स्टील और सीमेंट उद्योगों को अनुमति न दें।साथ ही छत्तीसगढ़ के घरेलू बिजली घर को 50% कम किया जावे।
अशोक कश्यपसत्याग्रह आंदोलन प्रभारी जिला संगठन प्रभारी