राजिम नगर साहू संघ राजिम ने किया ताम्रध्वज साहू का स्वागत
। कुजूरात्रे महासमुन्द राजिम आज दिनांक 13 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का आज राजिम जिला गरियाबंद आगमन हुआ। गरियाबंद जाने के पहले धर्म नगरी राजिम में नगर साहू संघ के द्वारा ताम्रध्वज साहू का भव्य स्वागत किया गया। बाकायदा नगर साहू संघ द्वारा बैनर लगाया गया जिसमें लिखा था *ताम्रध्वज साहू के सम्मान में नगर साहू संघ मैदान में* विदित हो कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद चुन्नीलाल साहू का टिकट काटकर रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। जिससे साहू समाज में नाराजगी स्पष्ट दिख रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने साहू समाज के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता समाज के मार्गदर्शक साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है इससे साहू समाज में हर्ष व्याप्त है। फलस्वरुप आज प्रातः 11 बजे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बहुसंख्यक समाज नगर साहू संघ राजिम के पदाधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी का दिल खोलकर स्वागत किये।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भवानीशंकर साहू उपाध्यक्ष चोवाराम साहू सचिव राजू साहू रामनारायण साहू सुखदेव साहू लीलाराम सरवन साहू साहू बिसेलाल साहू एवं महिला प्रकोष्ठ के सदस्य के साथ सभी प्रमुख पदाधिकारी दैनिक बाजार के पास आत्मीय स्वागत किये।