10 सितंबर को जिला जेल महासमुंद में 484 बंदियों के साथ विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया.
कुंजूरात्रे महासमुंद 10 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला जेल में 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया इस वर्ष का थीम चेंजिंग द नारेटिव आन सुईसाइड एवं लेटस टॉल्क कैम्मअन के तर्ज पर किया गया . इस कार्यशाला डॉ पी कुंदेशिया सी एमएचओ, श्री मती नीलू घृतलहरे डीपीएम, व डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से कार्यशाला किया गया।. बंदियों को आत्महत्या के लक्षण जैसे मन का उदास होना, नींद ना आना, गुस्सा करना अपने आपको नुकसान पहुंचना, नशा का आदि होना, आत्मविश्वास में कमी, रुचिगत कार्य में मन नही लगना, चिंता करना व्यवहार में परिवर्तन होना आदि, रोकथाम के उपाय, अपना दैनिक दिनचर्या को ठीक रखे, आपसी समन्वय स्थापित करें, एक दूसरे से वार्तालाप करें, हल्का व्यायाम करें, प्रतिदिन योगा अभ्यास करें, अपना स्वयं की सफाई करें, मोटिवेशन, मनोरंजन जैसे किताब पढ़े, खेल आदि का आनंद ले. टी वी देखे, डीप ब्रिथिंग बलून आदि. इस विश्व आत्महत्या रोक दिवस पर जिला जेल उप अधिक्षक मुकेश कुमार कुशवाहा उपस्थित हुये. मेडिकल कालेज सह जिला अस्पताल महासमुंद से रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, जाग्रति साहू स्टॉफ नर्स द्वारा 484 बंदियों व स्टॉफ के कार्यशाला किया गया.