बेमचा स्कूल में बाल दिवस पर आनंद मेला का आयोजन
कार्यालय प्राचार्य शा उ मा वि बेमचा महासमुंद
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुन्द: 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर शा उ मा वि बेमचा महासमुन्द में स्कूल के विद्यार्थियों ने आनंद मेला का आयोजन किया । मेला का उद्घाटन लखनु निर्मलकर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एवं राहुल चन्द्राकर सदस्य शाला प्रबंधन एवं विकास समिति साथ मे एस एल पाटकर प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक स्टाफ ने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिये सभी स्टाल पर पहुंच कर एक बच्चों से परिचय लेते हुए क्या क्या बनाये हो कैसे बनाते हैं बनाने के विधि क्या होते हैं पूछते गए बच्चे बहुत ही रोचक ढंग से बताते गए। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे भाग लिये थे जिसमे से चौसेला, अनारसा, सोहारी, छोले, पुड़ी, बोबरा, पानीपुरी, गरम मिर्ची भजिया, भजिया, चांवल भजिया, मोमोस, भेल, ब्रेड पकोड़ा, फरा, समोसा, चाय आदि बनाकर बच्चे सस्ते दर पर परोस रहे थे अतिथि गण बड़े चाव से आनन्द मेला का आनन्द ले कर सभी के स्टाल में जा कर सभी के बनाये व्यंजन का स्वाद लिये। साथ ही प्रोत्साहित करते हुए उनके आशा के अनुरूप सभी स्टॉल को स्वेच्छा से सहयोग राशि भेंट किये। साथ ही सभी शिक्षक स्टाफ भी सभी स्टाल में पहुच कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। बाद में विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने जम कर कर आनंद मेला का खूब मजा लिये। निसंदेह ऐसे आयोजन से बच्चों को कुछ नया करने सीखने को मिलता है। बच्चे जब स्वयं किसी कार्य को करते हैं तो उसमें ज्यादा आनंदित होते हैं। आत्मविश्वास बढ़ता है। अंत मे सभी आनंदित भाव से समान समेट कर अपने सपने घरों को गए इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ से एस एल पाटकर, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, कार्यालयीन स्टॉप में शकुंतला सोनी, सुषमा सागर, रूखमणी साहू, प्रदीप यादव , जागेश्वरी गोस्वामी, योगेश्वरी चन्द्राकर, बी एड के छत्राध्यापक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं सभी आनंद मेला का मजा लिया
प