संपादक कुंज कुमार रात्रे
के महाकुंभीय चुनाव में पांच प्रत्याशी धुरंधर डुबकियां लगाने वाले है जिसका फैसला और जनता करने जा रही है। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए हुए है और प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं की के लिए घर घर पहुंच रहे हैं।हम आपको बता दें कि, महासमुंद में नगर पालिका क्षेत्र में 30 वार्डों में 47178 मतदाता निवास करते हैं और अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। आप पार्टी के अलावा कांग्रेस और भाजपा के दो निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, प्रकाश चन्दाकर प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। जिस वजह से चुनाव में मुकाबला पंच कोणी हो गया है। निर्दलीयों के मैदान में होने से भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों का मुकाबला कांटे की टक्कर में बदल गई है। पूरे शहर में और कबाब साड़ी और चावल दाल तेल बांट रहा है।बीते तीन दिनों में सभी प्रत्याशियों ने ढोल बाजे गाजे के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन जमकर किया है। कल सुबह 8 बजे से मतदान का दौर शुरू होगा जो शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रत्याशियों। द्वारा शहर के महिला समूह और अन्य दलों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वार्ड पार्टियों के नेता बैठक कर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन दे रहे हैं। सूत्रों के हवाले यह खबर पहुंच रही है के मतदाताओं को प्रति वोट पीछे एक हजार से 15 सौ रूपए बांटा जा रहा है।