फिक्स डे मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 35 मरीजों क़ो नि:शुल्क इलाज किया किया गया.
।कुजूरात्रे- महासमुन्द दिनांक 11 मार्च 2024 क़ो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निर्देशानुसार डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मति नीलू घृतलहरे डीपीएम एनएचएम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना जिला महासमुंद फिक्स डे में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया 35 मानसिक रोग के मरीजों को निःशुल्क दवाई के साथ मनो सामाजिक परामर्श दिया गया. साथ ही 14 मरीजों को नशे की लत टोबेको यूजर को एँटी गम भी दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना डॉ नारायन साहू बीएमओ, डॉ राजीव पटेल ब्लॉक नोडल , ढोलचंद नायक बीपीएम, खीरसागर नायक फार्मासिस्ट, मितानिन प्रोग्राम के बैठक में मानसिक स्वास्थ्य के संबध में प्रशिक्षण दिया गया एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा. मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, मति मेघा ताम्रकार मनोवैज्ञानिक तम्बाकू नियंत्रण, गौतम यादव केस रजिस्ट्री असिस्टेंट व टीम उपस्थित हुये.