Blogछत्तीसगढ़

अथगवा कमेटी गढ़बेड़ा के अध्यक्ष रामप्यरे मधुकर बने

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद अथगवा कमेटी गढ़बेड़ा के अध्यक्ष रामप्यरे मधुकर बनेप्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज विकास खण्ड पिथौरा अंतर्गत नवीन अथगवा कमेटी गढ़बेड़ा का गठन राजमहन्त पी .एल. कोसरिया प्रदेश प्रवक्ता के मुख्य आतिथ्य में ब्लाक अध्यक्ष तरुवर कोसरिया, जिला प्रतिनिधि संजय कोसरिया, प्रियरंजन कोसरिया सरपंच लाखगढ,सत्यकुमार जोशी नगर अध्यक्ष, ब्लाक उपाध्यक्षरामेश्वर सोनवानी , घासीराम मिरी,सचिव राजेन्द्र मार्कण्डेय ग्राम समिति के अध्यक्ष बिसाहू राम संत ऋतुदास के उपस्थित में किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा गुरु घासीदास जी के पूजा अर्चना व महिलाओं के द्वाराआरती के साथ किया गया अथगवा कमेटी गढ़बेड़ा में कुल 14 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है और सभी ग्रामो के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और गठन/,मनोनयन/निर्वाचन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए रामप्यारे मधुकर, उपाध्यक्ष पद के लिए, केशव बंजारे,ताराचंद चेलक,महेंद्र रात्रे बिमला घृतलहरे, सचिव नंद कुमार सोनवनी, सहसचिव सहदेव घृतलहरे, कोषाध्यक्ष नोहर बांधे ,संरक्षक पद के लिए गुलाब बघेल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया साथ ही कार्यकारणी सदस्य के लिए श्रवण बंजारे,होरीलाल रात्रे गितकुमार ,फूलसिंह ,लव कुमार बघेल, बरातूराम, मोहित घृतलहरे मेहतरु गायकवाड़ निर्विरोध निर्वाचित हुए। *ग्राम समिति के अध्यक्ष पद के बिसाहूराम बघेल,सचिव मोहित घृतलहरे, सहसचिव सहदेव घृतलहरे उपाध्यक्ष नंदराय रॉव, मोहित गृतलहरे* सहसचिव नेतराम मन्नाडे, कोषाध्यक्ष रामप्यारे मधुकर, सह कोशाध्यक्ष मेहतरु गायकवाड़, संरक्षक गुलाब बघेल श्रवण बघेल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। अथगवा कमेटी *युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए मनीष गृतलहरे, सचिव बोधराम गृतलहरे चयनित किया गया*उपस्थित जनसमूह को राजमहन्त पी एल कोसरिया ने संबोधित करते सतनामी समाज के अतीत और आज समाजीक रीतिनीति गिरौदपुरी विकास की कहानी के अथगवा कमेटी कार्य दायित्व की विस्तार से जानकारी प्रदान करते युवा पीढ़ी व समाज को नशा खोरी मंशा मंदिरा से दूर रहने अपील किया।सभा को ब्लाक अध्यक्ष तरुवर कोसरिया ने संबोधित करते संगठन के रचनात्मक कार्य की जानकारी दिया साथ ही प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मदद करने की बात कही। जिला प्रतिनिधि संजय कोसरिया ने कहा सतनामी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है हमें किसी से कम नहीं समझना चाहिए सतनामियों में वे गुण व ताक़त है जहां से खड़े होते वही से लाइन शरू हो जाता है अर्थात हर विधा में पारंगत है।प्रियरंजन कोसरिया सामजिक विकास हेतु के सामाजिक एकता पर जोर दिया रामेश्वर सोनवानी ने गुरु घासीदास बाबा के उपदेश व डॉ भीमराव आंबेडकर की सर्व समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। सभा के समापन के बाद प्रदेश सह सचिव दिनेश बंजारे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एस आर बंजारे, जिला प्रभारी मधुबाला रात्रे , जिलाअध्यक्ष विजय बंजारे ,युवा प्रकोष्ठ के सोनू टंडन, ने उपस्थिति प्रदान कर नाव निर्वाचित प्रतिनिधियों में हौसला व उत्साह वर्धन करते की फुल माला पहनाकरबधाई देते शुभकामनाएं प्रेषित किया।साथ संगठन की नियमावली के बारे जानकारी प्रदान किया।सभा ब्लाक जिला प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।सभा सफल संचालन व आभार प्रकट अथगवा अध्यक्ष रामप्यारे मधुकर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button