रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद आज भीम रेजीमेंट जिला इकाई महासमुंद ग्राम परसकोल जो की ग्राम पंचायत मचेवा के अंतर्गत आता है। जिसमें गांव परसकोल के विभिन्न कार्य नालियों, सड़कों, बिजली,पानी के समस्या का समाधान ना होने के कारण, व्यवस्था ठीक नहीं होने पर आम जनता को काफी दिक्कतें व परेशानी झेलना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में सड़क में चलने लायक नहीं रह जाता है काफी कीचड़ हो जाता है व पानी इकट्ठा हो जाता है पानी निकालने का जगह ही नहीं रहता है. भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ऐसे समस्याओं का घोर निंदा करता है। पुरजोर विरोध करता है।
इसी विषय को लेकर भीम रेजिमेंट महासमुंद ने ज्ञापन सौंपा॥
जिसके समस्या को लेकर ग्राम पंचायत मचेवा सरपंच श्रीमती प्रमिला संजय ध्रुव व उप सरपंच जीतू साहू को भीम रेजीमेंट द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें उपस्थित भीम रेजिमेंट जिलाअध्यक्ष मनीष बंजारे जी, जिला उपाध्यक्ष विमल निराला जी, ब्लॉक सहसचिव देवेंन्द्र निराला, शहर अध्यक्ष मिलाप चंद जी, श्री पुनित राम निराला जी उपस्थित रहे॥
जनपद सदस्य मचेवा के महेंद्र साहू जी उपस्थित रहे, K K ध्रुव जी उपस्थित रहे
