संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। नगर पालिका के कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा ने मंगलवार को जल संयत्र गृह बेलसोडा एंव एनीकट का निरीक्षण कर जल भराव की स्थिति की जानकारी ली। साथ फिल्टर प्लांट के मोटर पंप मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया। प्लांट में अतिरिक्त रखे पंप मशीनों को दुरुस्त रख अन्य अवश्यक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश जल प्रभारी को दिए
कार्यपालन अभियंता जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर फिल्टर प्लांट के खराब मोटर पंप को मरम्मत कार्य कराये जाने सहित अतिरिक्त मोटर पंप रखे जाने को कहा ताकि मोटर खराब होने पर तुरंत बदला जा सके इसके अलावा एलम, ब्लीचिंग, व अन्य उपयोगी सामाग्री का पर्याप्त भंडारण रखे। मशीने लगे स्थल पर ठंडा वातावरण के लिए कूलर लगाने का निर्देश दिए।
