छत्तीसगढ़

प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान से 36 लाख गटकने का मामला सामने आया है।

संपादक कुंज कुमार रात्रे

महासमुंद। प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान से 36 लाख गटकने का मामला सामने आया है।आबकारी विभाग द्वारा निरीक्षण करने के बाद यह मामला उजागर हुआ है। बता दें, इस धाेखाधड़ी और गबन के मामले में प्लेसमेंट एजेंसी ईगल हण्टर सोल्यूशन लिमिटेड के कर्मचारी (1) मुख्यविक्रयकर्ता अमित राय (2) विकयकर्ता गौरी शंकर सेन, (3) विक्रयकर्ता तुकेश दीवान एवं (4) मल्टीपर्पस वर्कर लक्ष्मीनारायण साहू के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।विभाग द्वारा दुकान का निरीक्षण में पाया गया कि मदिरा स्कंध एवं दैनिक विक्रय पंजी, कैशबुक, परमिट फाईल, लायसेंस अद्यतन अवस्था में होना पाया गया। सभी उपस्थित कर्मचारी यूनिफार्म एवं आई.डी. कार्ड के साथ मदिरा दुकान संचालन करते पाए गए। वक्त निरीक्षण संग्रहित बैग्पाईपर व्हिस्की का भौतिक सत्यापन पंजी अनुसार प्रारंभिक स्कंध से किया गया। भौतिक सत्यापन पर बैग्पाईपर व्हिस्की की बिक्री स्कंध पंजी अवलोकन पर औसतन 01 पेटी का होना पाया गया परन्तु दिनांक 14.12.24 एवं 15.12.2024 को विक्रय शून्य होना पाया गया।बैग्पाईपर व्हिस्की की स्कंध की दुकान में जांच करने पर विक्रयकर्ताओं के द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया। जवाब संतोषप्रद न लगने पर सभी पेटियों को संग्रहित समस्त बोतलों को नगवार भौतिक सत्यापन करने/ जांच करने पर दैनिक मदिरा स्कंध पंजी में 373 नग व मदिरा दुकान में 136 नग बोतल का उपलब्ध होना पाया व 273 नग का अंतर परिलक्षित होना पाया।

अतः उक्त आधार पर मदिरा दुकान का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन पश्चात् दुकान में उपलब्ध मदिरा स्कंध व पंजी अनुसार भिन्नता पाई गई। प्रत्येक पेटियों की सूक्ष्मता से जांच करने पर पेटियों को सीलबंद अवस्था में पाया गया, जिसके सीलटेप को फाड़कर नगवार मिलानकर दुकान में संग्रहित पेटियों में 12 नग के स्थान पर 05 नग, 04 नग, 03 नग रखा होना पाया।

हमारे वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे लिंक को दबाएं https://chat.whatsapp.com/JYIGZJpj71PHYBnqhmFgBo

यूटयूब से जुड़ने के लिए नीचे लिंक को टच करे https://youtube.com/@bulletnewsmsmd?si=k5Me57eHOCnVhjB0

वॉट्सएप चैनल में जुड़ने के लिए नीचे लिंक म टच करे https://whatsapp.com/channel/0029Va8GPdKHltYByoDp4T1i

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button