अधिवक्ता संघ महासमुंद साप्ताहिक खेल प्रतिस्पर्धा आयोजन शुभारंभ
।जिला न्यायालय महासमुंद में खेल सप्ताह शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमे माननीय न्यायधीशगण न्यायालीन अधिकारीगण एवम कर्मचारीगण तथा अधिवक्तागण सम्मिलित रहेंगे , प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला अधिवक्ता संघ महासमुंद द्वारा खेल सप्ताह आयोजन किया जा रहा है जिसमे केरम ,लूडो,क्रिकेट ,रस्सी खीच , बेडमिंटन, सायकल रेस, मटका फोड़, कुर्शी दौड़ व अन्य खेल जिसमे महिला/पुरुष सम्मिलित होंगे, अभी तक कई प्रतिभागियो ने अपना नाम दर्ज करा चुके है, जो दिनांक 26/02/24 से 03/03/24 तक खेल सप्ताह आयोजन रहेगा , माननीय जिला सत्र न्यायधीश एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा महोदय जी एवम संघ के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभआंरभ किया जावेगा ,उक्त आशय की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ महासमुंद के सांस्कृतिक एवम क्रीड़ा सचिव श्री संदीप कुमार साहू जी द्वारा दिया गया ,जिसमे उनके मुख्य साथी मार्गदर्शक/सहयोगी श्री विनोद शर्मा जी विमल प्रधान जी,मोबिन कुरेशी जी , संदीप चंद्राकर ,ऋषि शर्मा जी , तरुण जलक्षत्री जी , ऐ के जिलानी जी , शशांक तिवारी जी ,दीपक प्रधान, धीरज सिन्हा, मेष कुमार,अजय खरे, उत्पला शर्मा,आदि सदस्य गण आयोजन समिति के सहयोगी रहेंगे !