रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद पर आज रामनारायण चंद्राकर के कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति पर तहसील पटवारी संघ में बवाल हो गया. तहसील के अध्यक्ष चंद्रभान साहू, अरविन्द चंद्राकर सहित कई सदस्यों ने इस नियुक्ति को अवैध माना है
उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान अध्यक्ष बहुमत से निर्वाचित होकर चुने गए है अतः आधे से भी बहुत कम संख्या में उपस्थित कुछ पटवारी उन्हें न तो हटा सकते है और न ही बहुमत के बिना किसी की नियुक्ति कर सकते है. राजस्व पटवारी संघ के बायलाज का उल्लंघन कर निर्वाचित प्रतिनिधि को हटाने का उनका यह कृत संघ विरोधी है जिसकी शिकायत राजस्व पटवारी संघ के प्रान्त अध्यक्ष से की जाएगी


