प्राथमिक चिकित्सा प्रदाय करने हेतु जानकारी दिया गया।
कुंजूरात्रेमहासमुंद 24 मई 2024 को शंकराचार्य सभागार महासमुन्द में जिला महासमुन्द के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रसिच्चन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जयश्री घाटे, डॉ. जॉबी जॉन, डॉ. अरोनिता जगजाबे के द्वारा महासमुन्द के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को हार्टटेक से होने वाली मृत्यु के संबंध में जानकारी देते हुये cpr के संबंध में डेमो दिया गया। जिले में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के पास आये दिन सडक दुर्घटना या अन्य घटनाओं के पीडितों का सामना करना पढता है। जिसमें कुछ पीडितों का मौके पर सास रूक जाने से मृत्यु हो जाती है। जिसके बचाव हेतु वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा पीडित को सास रूकने या रूक जाने से मृत्यु होने की कगार पर त्वरित CPR ( कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन – यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है।) के संबंध में प्रेक्टिकल द्वारा सिखाया गया,
उक्त प्रशिक्षण में महासमुन्द जिले के लगभग 250 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर आर्ची साहू, अटेण्डर नरेन्द्र उपस्थित रहें।