छत्तीसगढ़

महासमुन्द पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा

दो दिवस मे 20,000 से अधिक लोगो को किया गया जागरूक!

पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुन्द जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की टीम के द्वारा दुर्गा पंडालों एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गरबा पंडाल में सायबर फ्राॅड से संबंधी जानकारी ऑनलाईन खरीदारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधडी, फर्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्री नम्बर तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्राॅड संबंधी जानकारी देकर जागरूक करने हेतु महासमुन्द जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेज, सप्ताहिक बाजारों, दुर्गा पंडालों, गरबा मैदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक सायबर जन जागरूकता पखवाडा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैमहासमुन्द पुलिस के द्वारा जिले में फेसबुक व इस्टाग्राम में ऑनलाईन लाईव के माध्यम से तथा विभिन्न स्थानों में सायबर संबंधी जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महासमुन्द जिले के थाना बलौदा के सेमलिया, नवागांव, मोहगांव के साप्ताहिक बाजार में, थाना सांकरा के ग्राम सलडीह और ढाबाखार के दुर्गा पंडाल में, थाना कोमाखान के कैसेकेरा और काली मंदिर में, थाना तुमगांव के बाजार चैक व कृषि महाविद्यालय, क़ापा में, थाना महासमुन्द के लोहिया चैक गरबा मैदान, हाईस्कुल गरबा मैदान, दादाबाडा दुर्गा पंडाल, अम्बेडकर चौक, राम मंदिर,थाना बसना के ग्राम बांसुला, गणफुलझर, और जानकी मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में, चौकी बुंदेली के लिए लीलासर दुर्गा पंडाल, थाना सिंघोडा के कवर पाली, रुद्रश्वरी मंदिर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में, थाना बागबाहरा के चंडी मंदिर एवं चंडी बाजार में, चौकी टुहलू के ग्राम चोरभट्टी में, थाना सरायपाली के अर्जुनदा और सराईपाली के घंटेश्वरी मंदिर, थाना पटेवा के ग्राम बिजराभाठा, सिंघनगढ, बावनकेरा में, थाना पिथौरा महाविद्यालय एवं अंजली विहार गरबा में, चैकी सिरपुर के ग्राम सेनकपाट में, चैकी भवरपुर के लिमदहरा में थाना तेंदुकोना के शिकारिपाली और मूंगासर मे थाना खल्लारी के आवाराडाबरी और खल्लारी मंदिर मे आम जनता जो उक्त कार्यक्रम में शामिल रहें। दूर्गा पंडालों, गरबा मैदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व साप्ताहिक बाजारों ,ग्रामों में भी आमजन को पोस्टर, बैनर,पैंपलेट वितरण द्वारा साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी दी जा रही है।

आम जनता को ऑनलाइन खरीदारी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधडी, फर्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्री नम्बर सम्बन्धी फ्रॉड तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्राॅड से बचने एवं संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड बनाये, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल किसी न दे, यूपीआई का उपयोग सावधानी पूर्वक करें, सोशल मीडिया फेसबुक, इस्टाग्राम एवं वाट्सअप में किसी अंजान व्यक्ति से संपर्क न करें, इसके अलावा साइबर अपराध के प्रकार जैसे डिजिटल अरेस्ट(पुलिस अधिकारी या कस्टम अधिकारी या इसी तरह कोई अन्य अधिकारी होने का दावा करते हुए कोई कॉल करता है और आपकी किसी अपराध में संलिप्त बताता है तो उसकी बात में भरोसा ना करके सबसे पहले थाने में खबर करनी है), इन्वेस्टमेंट फ्राॅड( शेयर मार्केट में निवेश हेतु फर्जी वेबसाइट), क्रिप्टोकरंसी, लोन फ्राॅड, माॅर्फिग(किसी अन्य के फोटो में किसी दूसरे व्यक्ति के होने का आभास होना), डिजिटल ब्लैकमेलिंग, फिशिंग(किसी लिंक पर क्लिक करने से उत्तर का लीक होना), हैकिंग(आपके अकाउंट को दूसरे द्वारा हैक कर लेना), आइडेंटिटी थेफ्ट(किसी अन्य के द्वारा कोई और व्यक्ति होने का ढोंग करना) आदि से संबंधित जानकारी देकर आम जनता को जागरूक किया गया।

जिला पुलिस महासमुंद सभी से अपील करती है कि सायबर फ्राॅड होने पर नजदीकी पुलिस थाना एवं आनलाईन सायबर फ्राॅड टोल फ्री नं. 1930 तथा www.cybercrime.gov.in ,में जाकर शिकायत दर्ज करे । इसके अलावा CEIR पोर्टल में मोबाइल गुम होने पर शिकायत कर ट्रैक कर सकते है ।तथा सायबर अपराध के प्रति जागरूक रहे, सचेत रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button