संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। शहर के बिन्नी बाई सब्जी बाजार के पदाधिकारियों, विक्रेताओं, व्यापारियों और नागरिकों की मांग पर नगर पालिका द्वारा मंडी परिसर में कचरा संग्रहण हेतु ट्राली रखा गया है। इससे अब सब्जी के बचे हुए अवशेष इधर-उधर फेकने की बजाए ट्राली में रखने से बाजार में स्वच्छता नजर आएगी। लोगों की शिकायत थी, खुले में कचरा रखने से जानवर इधर-उधर बिखेर देते है, बदबू फैलता है। लोगों की मांग व सुझाव पर ही रोज का रोज सब्जी का कचरा दो टाइम उठे इसी लिए टेक्टर ट्राली की रखने की व्यवसथा की गई है। जिसे ट्रेक्टर खीच कर संग्रहण स्थल तक ले जाएगा। जिस पर व्यापारी अपने दुकान का कचरा ट्राली में डाल सके
निरीक्षण के दौरान कचरा फेंकते हुए मिले 9 पर कार्रवाई
ट्राली रखने के बाद दोपहर को दुकान से कचरा संग्रहण हो रहा या नहीं इसके लिए अफसरों ने निरीक्षण किया। व्यापारी पदाधिकारियो की सहमति के बाद भी दी कचरा बाहर फेंकते हुए नजर आए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा स्वच्छ भारत मिशन ने उडनदस्ता दल के साथ निरीक्षण के बाद सब्जी विक्रेताओ द्वारा सड़क पर गंदगी फेंकते हुए पाया। सड़क के मध्य दुकान लगाकर रास्ता जाम करके सब्जी का व्यवसाय भी किया जा रहा था। जिसे पालिका टीम ने बंद कराया। छोटे व्यापारियों के साथ-साथ बड़े व्यापारी, पदाधिकारी, जिन्होने अपनी सहमति दी थी, कि हम रोड में कचरा नहीं फेकेगे, वो स्वयं कचरा फेकते हुए पाये गए। ऐसे 9 व्यापारियों के खिलाफ पालिका द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई पर सब्जी व्यापारी संगठन ने पालिका की व्यवस्था के अनुसार ट्राली में कचरा फेकने और सड़क पर दुकान नहीं लगाने के लिए एक अवसर की मांग की। जिसके आधार पर और चालानी कार्रवाई न करते हुये अंतिम चेतावनी दी गई। इसके बाद अब जो भी सब्जी व्यपारी रोड पर कचरा फेकेगा या रोड पर फैलाकर व्यापार करते हुए पाया जाएगा। उसके अर्थदण्ड की कार्रवाई के साथ-साथ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने सभी व्यापारियो से अपील की है कि स्वच्छता में सब सहयोग करे। जब पालिका व्यापारियो के मांग के अनुसार सुविधा प्रदान कर रही है, तो व्यापारी भी इसमें अपना सहयोग देे। कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दिलीप चन्द्राकर, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी नौशाद बक्श, मोहनदास मानिकपुरी, झम्मन साहू,उदित कुमार, विकास यादव अनितो कुमार आदि मौजूद थे।