रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द तुमगांव रोड स्थित रेल्वे क्रासिंग मंे फुट ओव्हर ब्रीज निर्माण के संशय से शहर की जनता को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ी है क्षेत्र की सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के महासमुन्द प्रवास पर सम्बलपुर रेल्वे डिविजन के ए.डी.एम. श्री बाथम ने मुलाकात की सांसद ने कहा कि जनमानस के अनुसार निर्माण हो फुट ओव्हर ब्रीज के विकल्प में अण्डर ब्रीज बनाया जा सकता है तदउपरान्त भाजपा जिलाअध्यक्ष ऐतराम, साहू भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रजीत गोल्डी , न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी के साथ ए.डी.एम श्री बाथम ने रेल्वे ओव्हर ब्रीज के नीचे स्थल निरीक्षण किया तथा स्थल पर ही नेताओं के साथ लम्बी चर्चा हुई। उक्त नेताओं ने कहा कि शहर की 40 प्रतिशत आबादी रेल्वे पटरी के पार निवास करती है फूट ओव्हर ब्रीज बनने से गेट बन्द हो जायेगा पटरी के पार निवास करने वाले लोग बड़ी संख्या मं प्रभावित होगें । ठेले खोमचे वाले, सायकल से स्कूल जाने वाले छात्र, छात्रायें हाथ ठेले वाले मजदूर फूट ओव्हर ब्रीज में नही आ जा सकते नागरिकों को आवागमन में तकलीफ होगी शहर का जनमानस प्रभवित होगा। सांसद श्रीमति रूपकुमारी चौधरी एवं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा वरिष्ठ भाजपा नेताओं की राय जनमानस के अनुसार अण्डर ब्रीज बनाया जावे जिससे आवागमन प्रभावित नही होगा सभी के लिए सुविधा जनक होगी ऐतराम साहू , इन्द्रजीत गोल्डी, देवीचन्द राठी ने ए.डी.एम. को सुझाव दिया कि दो अण्डर ब्रीज बनाया जावे एक अण्डर ब्रीज रेल्वे क्रासिंग पर तथा दूसरा अण्डर ब्रीज शंकर नगर के बावली गली के पास बनाना चाहिए । दो अण्डर ब्रीज से शहर की आबादी को आवगमन मे सुगमता होगी। टैªाफिक समस्या का समाधान हागा शंकर नगर में अण्डर ब्रीज की मांग लम्बे समय से की जा रही है अण्डर ब्रीज बनने से सीधे शंकर नगर इमली भाठा बेमचा परसवानी जाने का रास्ता बन जाएगा जिससे बहुत से लोग शंकर नगर ब्रीज से जाना प्रारम्भ करेंगे ट्रैफिक लोड बट जायेगा दूर्घटना भी कम होगी। ए.डी.एम. ने भी सभी बातो को समझते हुये कहा कि रेल्वे द्वारा रेल्वेक्रांसिग एवं शंकर नगर दोनो ही जगह पर अण्डर ब्रीज बनायेगी इसके लिए शीघ्र प्लान किया जावेगा तथा कलेक्टर महासमुन्द से पहले सहमति लेनी होगी । जिसके लिए शीघ्र ही कलेक्टर से बैठक करने की बात ए.डी.एम. ने कही । तथा ए.डी.एम. ने यह भी कहा कि अब इस स्थल पर फूट ओव्हर ब्रीज निर्माण को निरस्त किया जा रहा है इस प्रकार शहर को शीघ्र ही दो अण्डर ब्रीज की सौगात केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मिलेगी इन सभी प्रयासो में सांसद रूपकुमारी चौधरी विधायक योेगेश्वर राजू सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रजीत खालसा, न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी का उपस्थित लोगो ने दिल से आभार व्यक्त किया है।फुट ओव्हर ब्रीज के निरस्त होने की जानकारी पर आम जनो मे खुशी की लहर है गौरतलब है कि ओव्हर ब्रीज के प्रारम्भ होने पर आज से 6-7 साल पहले रेल्वे क्रांसिग गेट को बंद कर दिया गया था तब भी तत्कालिन सांसद चुन्नी लाल साहू के साथ भाजपा के वरिष्ठ पूर्व राज्यमंत्री पूनम चन्द्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा दिल्ली जा कर केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर जनता की तकलीफ बताई गइ केवल दो दिन के अंदर ही रेल्वे फाटक को जनहित मंे खुलवाया गया भारतीय जनता पार्टी हमेंशा जनहित को प्राथमिकता देती है स्थल पर अमरजीत खालसा प्रिंस चावला सोमेश साहू, पारस चाण्डक, योगेश साहू, मीनू सेन दिनेश यादव, पप्पू साहू तथा आसपास के नागरिक गण उपस्थित थे।