खेत में लगे सोलर पम्प की चोरी करने वाले 02 आरोपी महासमुंद पुलीस के गिरफ्त में।
घटना के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व चोरी की गई 90000 रूपये की सामग्री शत् प्रतिशत बरामद।
कुंजूरात्रे महासमुंद घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भरत लाल साहू पिता स्व0 श्री पुनीत राम साहू निवासी ग्राम साराडीह महासमुंद नें थाना महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का अनुदान प्राप्त कर कृषि कार्य हेतु सौर्य ऊर्जा (सोलर पम्प) लगाया गया है जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा क्षतिग्रस्त कर उसके एलमुनियम पट्टी एवं लोहे का एंगल चोरी कर ले गया है, सोलर पैनल को तोडफोड कर क्षतिग्रस्त करने से लगभग 90000/ रूपये की नुकसान कर चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना-महासमुद में अपराध धारा 303(2), 324(4) BNS का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी ज्ञानेश्वर ढीढी पिता रेशम लाल ढीढी उम्र 24 वर्ष निवासी साराडीह एवं चम्मन ढीढी उम्र 19 वर्ष निवासी साराडीह को के द्वारा चोरी की घटना किया जाना पाया गया आरोपियों की कब्जे से चोरी किया हुआ समस्त सामग्री एलमुनियम पट्टी एवं लोहे का एंगल आदि सामान को सत-प्रतिशत जप्त कर थाना महासमुंद में अपराध धारा 303(2), 324(4) BNS के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।