नरेंद्र मोदी ने गांधी-अटल की समाधि पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, शाम 7.15 बजे तीसरी बार पीएम पद की लेंगे शपथ
कुंजूरात्रेमहासमुंद ई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह सबसे पहले राजघाट पर पहुंच कर बापू को श्रद्धांजलि दी। अटल समाधी जाकर पूर्व पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद वार मेमोरियल पहुंचकर देश के वीर शहीदों को नमन किया। पीएम मोदी के साथ 41 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। मोदी आज शाम 7.15 बजे पीएम पद की शपथ लेंगे।आज शाम 7.15 बजे राजधानी दिल्ली के रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन प्रांगण में भव्य शपथ समारोह का आयोजन होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ समारोह में नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, मॉरीशस, सेशेल्स और मालदीव के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को शामिल होंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों जैसे- कुछ चुनिंदा डॉक्टर, कलाकार, मजदूर, इंजीनियर को भी आमंत्रित किया गया।