रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद, 25 जुलाई 2025 आज आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य पिथौरा रेस्ट हाउस में उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ राज्य के महासचिव वद्दू आलम जी एवं राज्य उपाध्यक्ष नंदन सिंह एवं राज्य सह सचिव संजय यादव, जिला अध्यक्ष राकेश झाबक एवं जिले के महासचिव मधु यादव उपाध्यक्ष गुना राम निषाद जी एवं चारों विधानसभा के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू जी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मीटिंग में चर्चा चली कि संगठन विस्तार को जोर देना है महासमुंद। जिले में 1100 गाँव में लगभग 10000 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के हैं पिछले 12 साल से पार्टी यहां लगातार जिले में काम कर रही है *और जल्द ही जून स्तरीय बैठक होगा,* जिसमें दिल्ली के प्रमुख नेता राज्य के सभी जिला स्तरीय कार्यकारिणी सदस्यों को बुलाएगी और पिछले एक सप्ताह से पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 33 जिलों में लगातार मीटिंग चल रही है। संगठन को मजबूत करने के लिए और
अभी आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग होकर पूरे देश में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी और स्वतंत्र रूप से काम करेगी बगैर गठबंधन के पिछले 70 सालो से कांग्रेस और भाजपा से लोग परेशान हो गए। तीसरा विकल्प लोगों के पास मौजूद नहीं था। आज एक आम आदमी पार्टी देश की सबसे बड़ी तीसरी राजनीतिक पार्टी 13 सालों में यह इतिहास है कि पार्टी 13 साल में इतना बड़ा संगठन और आज लगभग 7 8 राज्यों में हमारे सांसद विधायक बना चुके है। और पंजाब राज्य में हमारा शासन है 1 अगस्त से चारों विधानसभा स्तरीय बैठक, और जिले की कमेटी चारों विधानसभा के प्रत्येक गांव में घूमकर नए कार्यकर्ता संगठन बनाना और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में एक नई क्रांति पैदा करना और आम आदमी पार्टी सरकार छत्तीसगढ़ में बनाना यह लक्ष्य दिया गया है, एवं बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता नीलम ध्रुव,आनंद गोयल,मोहन साहू, जिरोड़ पटेल, सनतराम चौहान, भुनेश्वर यादव, महेश कर्ष, तिलक राम पटेल, अमरिं गिनानी, इरफ़ान,अमितेश बरिहा, सौरभ साहू, मुनुदाऊ सागर, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे !
राकेश झाबक आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष महासमुंद छत्तीसगढ़