छत्तीसगढ़

पीआईसी की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, नपाध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों में होगा प्रवेश द्वार का निर्माण

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में सोमवार को पीआईसी (प्रेसीडेंट इन काउंसिल) की बैठक संपन्न हुई।बैठक में शहर विकास को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खीर सागर नायक,सभापति पवन पटेल, बबलू हरपाल, निखिल कांत साहू, श्रीमती सरला गोलू मदनकार, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, उप‌अभियंता दिलीप कश्यप, अमन चन्द्राकर, स्थापना प्रभारी करण कुमार, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, दुर्गेश कुंजेकार, सिताराम तेलक, नौशाद बक्श उपस्थित रहें शहर में रायपुर रोड, बागबाहरा रोड, एवं तुमगांव रोड में नगर प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण द्वारा निर्मित तुमगांव ओवरब्रिज से नगर सीमा प्रवेश द्वार तक स्ट्रीट लाईट इलेक्ट्रीकल पोल लगाया जाएगा। पालिका में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को वैवाहिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों हेतु सामुदायिक भवन/टाउनहाॅल निशुल्क में दिया जाएगा। प्रतिवर्ष के लिए किराया भंडार से पंडाल कुर्सी एवं अन्य सामग्री हेतु किराया निविदा दर स्वीकृति किया गया। विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 09 में सामुदायिक भवन निर्माण होगा। वार्ड 25 में सीसीरोड़ निर्माण कार्य किया जाएगा। एकता चैक से दशहरा मैदान तक स्ट्रीट लाईट इलेक्ट्रीकल पोल लगाया जाएगा। वार्ड 28 में कलेक्टर निवास से यामनी घर तक सीसीरोड़ निर्माण किया जाएगा। विधायक निधि से वार्ड 29 में नाली निर्माण, विधायक निधि से आशीबाई गोलछा कन्या उच्चतर माघ्य विद्यालय में शौचालय निर्माण होगा। वार्ड 30 दशहरा मैदान में रावण प्रतिमा की नई प्रतिमा बनाई जाएगी। वार्ड क्रं 29 में साहू घर से अंकित गोलछा के घर तक सीसी रोड निर्माण किया जाएगा। वार्ड 2 में पार्षद निधि से डस्टबीन क्रय किया जाएगा। पार्षद निधि वार्ड 17, एवं 19 में उद्यान हेतु चेयर खरीदी की जाएगी। वार्ड 08 में पार्षद निधि से एकता चैक से शिव चैक तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराये जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय। वार्ड 07 पार्षद निधि से सीसीरोड निर्माण किया जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अध्यक्ष श्रीमती महिलांग द्वारा विगत 19 नवंबर 2024 से 19/12/2024 तक विभिन्न कार्यो के लिए पीआईसी में लाए गए प्रस्तावों को स्वीकृति दी

गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button