छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
कुंजूरात्रे महासमुंद राज्य दैनिक वेतनभोगी संघ का प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 30 जून 2024 क़ो सप्रे शाला कर्मचारी भवन में सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वप्रथम प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्य्क्ष एवं उनके कार्यकारिणी का स्वागत एवं संगठन के जय घोस के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ उसके बाद सभी जिलों के कार्यकारिणी एवं उनके पदाधिकारियों से सांगठनात्मक विषय क़ो लेकर गहन चर्चा हुई एवं चुनाव के बाद यह प्रथम बैठक था जिसमे समस्त जिले के पदाधिकारियों क़ो बैठक में आने क़ो कहा गया था जिसमे दुरस्त अंबिकापुर के संभागा अध्यक्ष एवं बलरामपुर के साथियो के आगमन से संगठन अभिभूत हुआ हैँ लेकिन पास के जिले के पदाधिकारियों का नहीं आना भी एक गंभीर समस्या हैँ कुछ विघ्न बरसात का सीजन होने के कारण भी कुछ साथी पहुंच नहीं पाए लेकिन आने वाले समय में सभी साथी अपनी एक जुटता का परिचय देंगे ऐसा विश्वास हैँ लिए साथियो अब समय नहीं हैँ हम लोगो क़ो जागजाना हैँ पूर्व की तरह अपनी नियमितीकरण की मांग क़ो लेकर संघर्ष के लिए तैयार होना होगा नहीं तो पूर्व की भाती समय बीत जाएगा और हम देखते रह जावेगा साथियो वर्तमान में सरकार अभी नेउटाल है इनके द्वारा अभी कोई कुछ कार्यवाही कर्मचारियों के लिए नहीं किया जा रहा है यह सब देखते हुए भी हमको चुप नहीं रहना है अपनी मांगो क़ो बुलंद करना जरुरी हो गया है सभी पदाधिकारियों से चर्चा एवं विचाए मंथन के दौरान यह विषय आया की कई विभागों में श्रम सम्मान राशि प्राप्त नहीं हो रही है! कई विभागों में वेतन भुगतान आबटन की समस्या हो रही है जिसके लिए संघ के द्वारा निर्णय लिया गया की सम्बंधित विभाग क़ो संगठन पत्र जारी करेगा तत पश्चात निराकरण अगर नहीं होता है तो आंदोलन भी किया जावेगा!
बैठक में अन्य और मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई है एवं सभी साथियो के द्वारा उसके निराकरण पर बल दिया गया!
साथियो आप लोगो के सहयोग से संगठन आज हर मुद्दे क़ो उठाकर सफलता प्राप्त करते आया है एवं आगे भी विजय प्राप्त करता रहेगा! बैठक में सभी साथियो ने 2024 के सदस्यता अभियान के जोर शोर से करने पर बल दिया है एवं सभी से आग्रह है की संघ की सदस्य्ता सभी साथी सुनिश्चित करलेवे इसके आभाव में संगठन का आपके प्रति कोई उत्तरदायी नहीं रहेगी आप स्वयं जिम्मेदार होंगे!
बैठक में सभी जिले से आए पदाधिकारियों की उपस्थिति रही जिनका संगठन तहे दिल से धन्यवाद करता है एवं आगे भी सभी साथियो का सहयोग रहेगा ऐसा विश्वास है!
बैठक मे मिलाप यादव प्रान्तध्यक्ष, तिलक देवांगन उप प्रान्तध्यछ, निशांत राज दुबे महामंत्री, दीपक दस्मेर कोसाध्यक्छ, अंबिकापुर संभाग प्रभारी प्रवीण सिंह ji, गोपी साहू, रवि साहू, मोनेश बंजारे, संजय चद्रवंशी, सोनी जी, एवं अन्य सभी जिलों से आए साथियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा!!
जय हिन्द, जय भारत, जय छत्तीसगढ़
मिलाप यादव प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतनभोगी संघ 620