Blogछत्तीसगढ़

मिनीमाता जी के नाम पर नवीन विधानसभा भवन का नामकरण के लिए सतनामी समाज के जनसभा एवं पदयात्रा को अमित जोगी का समर्थन

छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं मिनीमाता - JCCJ 

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द रायपुर, छत्तीसगढ़ (25/11/25)| सर्व 100गवां सतनामी समाज एवं गुरुद्वारा धर्म सभा संसद समिति के जनसभा-पदयात्रा आयोजन का पूर्ण समर्थन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आदिवासी एवं सतनामी समाज की गौरव पूज्यनीय मिनीमाता जी के नाम पर नवीन विधानसभा भवन के नामकरण की मांग को और अधिक मुखरता से उठाती है। मिनीमाता जी, जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ‘छत्तीसगढ़ की बेटी’ कहकर सम्मानित किया था, ने 1952 से 1971 तक पांच बार लोकसभा सदस्य के रूप में सेवा की तथा अस्पृश्यता निवारण अधिनियम पारित करवाने में अग्रणी भूमिका निभाई। उनके नाम पर नामकरण न केवल ऐतिहासिक न्याय होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, महिला सशक्तिकरण एवं दलित-सतनामी प्रतिनिधित्व का प्रतीक भी बनेगा। नवीन विधानसभा भवन का उद्घाटन 1 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर किया गया, जो राज्य के सफर का प्रतीक है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  अमित जोगी ने नवीन विधानसभा भवन उद्घाटन समारोह के दिन से ही इस मांग को लगातार उठाया है। 31 अक्टूबर 2025 को श्री जोगी ने उद्घाटन निमंत्रण पत्र को जलाकर विरोध दर्ज किया था, क्योंकि इसमें मिनीमाता जी के नाम का उल्लेख न होने पर सरकार को छत्तीसगढ़ी गौरव, महिला उत्थान एवं सतनामी सम्मान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट कहा था, “यह भवन छत्तीसगढ़ का है और इसे छत्तीसगढ़ की बेटी मिनीमाता के नाम पर ही नामित किया जाना चाहिए।” श्री जोगी ने कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखकर भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की थी।दुर्भाग्यवश, उद्घाटन के समय भी सरकार ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया, जो सतनामी समाज एवं राज्य की अस्मिता के प्रति उदासीनता दर्शाता है।आज ‘सर्व 100 गंवा सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्म सभा संसद समिति’ द्वारा आयोजित जनसभा एवं पदयात्रा में हजारों सतनामी समाज बंधुओं ने मिनीमाता जी के नाम पर नामकरण की मांग को जोरदार ढंग से उठाया। यह आयोजन गुरु घासीदास एवं बाबा साहेब की विचारधारा के अनुरूप सतनामी समाज की एकजुटता एवं सामाजिक जागरण का प्रतीक है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) इस ऐतिहासिक आयोजन का पूर्ण समर्थन करती है तथा समिति के प्रयासों की हार्दिक सराहना करती है। पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री जितेंद्र बंजारे, श्री नवीन अग्रवाल,  गौरव सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने जनसभा एवं पदयात्रा में भाग लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष  जितेंद्र बंजारे ने कहा कि “मिनीमाता जी छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं। उनके नाम पर नामकरण की यह मांग अब रुकने वाली नहीं है। हम मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय जी से अपील करते हैं कि इस ऐतिहासिक मांग को शीघ्र स्वीकार करें, अन्यथा सतनामी समाज एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का आंदोलन और तेज होगा।”

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) राज्य सरकार से अपील करती है कि मिनीमाता जी के नाम पर नामकरण का निर्णय तत्काल लिया जाए तथा उनकी स्मृति में राज्य स्तर पर उनके योगदान को सम्मानित करने हेतु योजनाएं आरंभ की जाएं। यह मांग छत्तीसगढ़ की एकता एवं न्याय की लड़ाई है।

अधिवक्ता भगवानू नायक मुख्य प्रवक्ता -JCCJप्रदेश कार्यालय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button