एसडीएम पैकरा ने आदिवासी बालक छात्रावास खट्टी और आदिवासी बालक आश्रम परसदा का आकस्मिक निरीक्षण किया
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद 20 अक्टूबर 2024/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद हरिशंकर पैकरा के द्वारा महासमुंद विकासखंड में संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास खट्टी और आदिवासी बालक आश्रम परसदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
दोनों ही संस्थाओं में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक मोहनीश दीवान एवं पुष्कर चंद्राकर अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित पाए गए। अधिकारी निरीक्षण के दौरान सभी बच्चों के शयन कक्ष, शौचालय, स्नानागार, किचन आदि के साफ सफाई व्यवस्था के देखने के पश्चात बच्चों एवं कर्मचारियों से उचित रख रखाव के सम्बन्ध में चर्चा किया गया। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण नियमित प्रतिमाह होने की जानकारी मिली । निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों के साथ बैठकर उनसे उनकी पढ़ाई लिखाई के संबंध में चर्चा की जिसमें बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी की किताबों को पढ़ने कहा गया साथ ही गणित के पहाड़े और आकृतियों के बारे में पूछा गया, बच्चों के जवाब से संतुष्ट हो अधिकारी ने छात्रावासी बच्चों के पढ़ाई के स्तर पर खुशी जाहिर की। आदिवासी बालक आश्रम परसदा पहुंचने पर बच्चों के भोजन का समय होने के कारण एसडीएम खाने की गुणवत्ता को जांचने बच्चों के साथ ही भोजन करने बैठ गए, भोजन के दौरान ही बच्चों को मिलने वाले नाश्ता खाना के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी ली गई जिसमें बच्चों ने पर्याप्त और पौष्टिक भोजन मिलना भी बताया।
दोनों ही छात्रावास में निरीक्षण के दौरान आंशिक मरम्मत कार्यों को कराने संबंधित निर्देश अधीक्षकों को दिया गया साथ ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने कहा गया। छात्रावास परिसर में मिट्टी और रेत होने के कारण बच्चों के खेलने हेतु उचित व्यवस्था न होने पर उसमें पेवर ब्लॉक लगाने संबंधी अनुरोध अधीक्षकों के द्वारा करने पर, आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त को निर्देश देने की बात कही गई।