पालिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, नपाध्यक्ष ने उद्यान में की सफाई
राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मौन दिवस के रूप में मनाई गई।
पालिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, नपाध्यक्ष ने उद्यान में की सफाई,
महासमुंद। मंगलवार को राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मौन दिवस के रूप में मनाई गई। नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने महात्मा गांधी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौनधारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएमओ टॉमसन रात्रे, पार्षद अमन चंद्राकर, सबइंजीनियर, दिलीप कश्यप, करण यादव, सीताराम तेलक, राजस्व निरीक्षक अनीश ठाकुर, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में पालिका के अधिकारी-कर्मचारीगण ,
पुण्यतिथि पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पार्षद अमन चंद्राकर, राहुल चंद्राकर और कांग्रेस युवा नेता अरिश अनवर मौजूद। श्रीमती महिलांग ने इस दौरान शहर के मोती बालउद्यान में साफ-सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता ,
फ़ोटो-सभाकक्ष में बैठक की फ़ोटो
*हल्दी कुमकुम कार्यक्रम, नपाध्यक्ष ने महिलाओं के साथ कि बैठक*
महासमुंद। शहर के बीटीआई रोड स्थित गुरु गोविंद सिंग उद्यान में आगामी 2 फरवरी को पालिकाध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित हल्दी कुमकुम कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने अपने सभाकक्ष में आयोजन समिति और महिलाओं के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक में कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए रूपरेखा डिप्टी सीएम व मंत्री अरुण साव का नपाध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत,महासमुंद। मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रथम नगर आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में पालिका कार्यालय के समक्ष पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने शहर विकास से सम्बंधित विभिन्न विषयों को लेकर डिप्टी सीएम व नगरीय प्रशासन मंत्री श्री साव को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, सीएमओ टॉमसन रात्रे, सभापति बबलू हरपाल, पवन पटेल, निखिलकान्त साहू, सरला गोलू मदनकार, डमरूधर मांझी, पार्षद रिंकू चंद्राकर, संदीप घोष, समेत बड़ी संख्या में पालिका के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।,