कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण कार्य आज बेलसोंडा में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि बनी जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती हुलसी चंद्राकर के हाथों से लिंक क्लिक कर हितग्राहियों का नाम सर्वे सूची में ऑनलाइन जोड़ा गया । चंद्राकर जी ने कहा केंद्र सरकार माननीय नरेन्द्र मोदी जी के महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है।जिसे दिशा देने हेतु डबल इंजन की भाजपा प्रदेश सरकार माननीय विष्णु देव सरकार ने मोर द्वार साय सरकार योजना चलाया जा रहा है।छुटे हुए वह अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जनपद उपाध्यक्ष ने सर्वे कर रहे कर्मचारीयों को सख्त निर्देश दिये है की गांवों में सर्वे दौरान जनपद सदस्य सरपंच उपसरपंच वार्ड पंचों का सहयोग जरूर लें एवं उनको साथ लेकर सर्वे करें ताकि गांव के हितग्राहियों पात्रता श्रेणी को लाभ मिल सके जनप्रतिनिधि गांव के एक एक व्यक्ति को बखूबी जानते है। जनप्रतिनिधि जनों से जुड़े हुए होते है। यदि सर्वे कर रहे कर्मचारी कुछ नाटक करते हैं अथवा कुछ मांग करते हैं तो डायरेक्ट शिकायत हमसे कर सकते हैं।बेलसोंडा सरपंच श्रीमती प्रीति धीवर ने संबोधन में बताया आज के तारीख में 112 घरों की सर्वे हो चुकी है । उपसरपंच कुणाल चंद्राकर ने संबोधन में बताया की सरपंच पंच समेत मैं सोयम घर घर जाकर सर्वे कर रहे है पूरी टीम लगे है ताकि कोई व्यक्ति छुटे मत।इस कार्यक्रम में शासकीय सर्वे टीम समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। महिला हितग्राही का गमछा और श्रीफल से भेंट कर सम्मान किया गया।