कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,भाजपा पार्षदों की बैठक भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका द्वारा स्थानीय कार्यालय में रखी गई। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू उपस्थित थे। गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद महासमुन्द में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय को लेकर विशेष बैठक रखने का आवेदन नगर पालिका अधिनियम 57 के तहत 24 अपै्रल 2025 को भाजपा पार्षदों के द्वारा किया गया था जिसके तहत 14 मई को नगर पालिका परिषद में विशेष बैठक होनी है। नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने विशेष बैठक के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कई बार कहा गया तब कही अब बैठक हो रही है। पालिका में बैठक के पूर्व पार्षदों को कहा गया एक राष्ट्र एक चुनाव पर स्वच्छ स्वस्थ चर्चा पालिका में करते हुए प्रस्ताव पर सहमति बनाये। परिषद के अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा गौरव पथ शुभारंभ 14 मई सुबह 10 बजे विधायक योगश्वर राजू सिन्हा द्वारा किया जाना है सभी पहंूचे। साथ ही 15 मई को केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू खल्लारी प्रवास के दौरान नगर पालिका में स्वागत पर चर्चा की गई। चेम्बर आफ कामर्स जिला महासमुन्द के द्वारा 16 मई शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक राष्ट्र एक चुनाव पर गोष्ठी का आयोजन है जिसमें प्रमुख वक्ता महासमुन्द लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश चन्देल होंगे। उक्त कार्यक्रम में सभी वार्ड से प्रबुद्ध जन पहूंचे। ऐसा प्रयास हो। बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पार्षदगण – नानू भाई, शुभ्रा शर्मा, मनीष शर्मा, पप्पू ठाकुर, सीता डोन्डेकर, जरीना हफीज कुरैशी, माखन पटेल, कल्पना सूर्यवंशी, माधुरी धनीराम यदू, चन्द्रशेखर बेलदार, भाऊराम साहू, पियूश साहू, धनेश्वरी सोनाधर सोनवानी, एवं भाजपा वरिष्ठ नेता मुन्ना साहू उपस्थित थे।
