कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द,बस स्टैण्ड का औचक निरीक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने किया । शिकायत मिली थी कि बस स्टैण्ड मे स्थित सुलभ शौचालय मे महिलाओ से बाथरूम जाने का 10 रूपये मनमानी पूर्वक लिया जा रहा है शुलभ शौचालय के ठेकेउार को हिदायत दी गई कि बाथरूम जाना निःशुल्क है उनसे वसुली न की जावे। नहाने एवं शौच का ही निर्धारित शुल्क लेवे अन्यथा नगर पालिका ठेका परिवर्तन करेगी मनमानी करने से। वाटर ए.टी.एम. का भी निरीक्षण किया गया जो जर्जर हालत मे है सी.एम.ओ. से चर्चा की गई 10-15 दिन में वाटर ए.टी.एम. चालू करने कहा गया इसी तरह यात्री प्रतिक्षालय कई वर्षो से झालों से भरा हुआ है साफ करने के लिए प्रभारी को कहा गया पंखे एवं लाइट भी नही है गर्मी का मौसम है नितान्त आवश्यक है
सी एम. ओ. को तत्काल व्यवस्था करने के लिए अवगत कराया गया। बस स्टैण्ड के अन्दर रूम है जिसमे ताला महिनों से लगा हूआ है। उसके चाबी का कोई जानकारी किसी को नही है। आसपास के लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि शराब का अड्डा बना हुआ है। बस स्टैण्ड में शराब माफियाओं का आतंक चल रहा है। रैन बसेरा में महिला रैन बसेरा के तरफ सेफ्टिक टेंक नही है इसकी जानकारी प्राप्त हुई। बस स्टैण्ड में संचालित दाल भात सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया जहां पर देखा गया कि खाना पकाने की व्यवस्था साफ सुथरा थी। प्रतिदिन 300 से 400 लोग दाल भात सेन्टर में 5 रू. प्रति थाली भोजन करते है। उनके संचालक को आस पास साफ सुथरा रखने को कहा गया। सभी बातों से सी.एम.ओ. को अवगत करा कर कहा गया कि शीघ्र ही व्यवस्था को दुरस्त किया जावे समय -समय पर बस स्टैण्ड का अधिकारियों को निरीक्षण करने के लिए निर्देश फोन पर दिया गया। निरीक्षण के दौरान गौरव राठी, रोशन बग्गा, तिलक पटेल, सार्थक साहू एवं बस स्टैण्ड के नागरिक उपस्थित थे।