प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपकार भवन में दीपों का पर्व दीपावली बड़े हर्षोल्लास और खुशियों के साथ मनाया गया
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपकार भवन में दीपों का पर्व दीपावली बड़े हर्षोल्लास और खुशियों के साथ मनाया गया, ब्रम्हा कुमारी बहने एवं पूरा ईश्वरीय परिवार दीपावली के दिन एकत्रित हो कर दीपक जगाते हुए अपने जीवन को भी ज्ञान दीपों से रौशन करने का व्रत लिया, सेवाकद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने दीपावली पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा जिस प्रकार अन्धकार को मिटाने के लिए रौशनी करना आवश्यक है ठीक उसी प्रकार हमें हमारे जीवन में एक आध्यात्मिक रौशनी लाने के लिए स्वयं अपनी आत्मा की ज्योति जगाकर स्वयं को जगाना ही पड़ेगा अर्थात स्वयं की पहचान और परमात्मा की पहचान अत्यंत जरूरी है, जिससे जीवन में नई पहचान नई ऊर्जा नई शक्ति नई सोच उत्पन्न हो , पिता परमात्मा हमें सिखाते घर की सफाई के साथ साथ मन की भी सफाई ज़रूरी है, काम क्रोध लोभ मोह अहंकार ईर्षा भय नफरत रूपी कचरे को निकाल सुख शांति पवित्रता आनंद प्रेम ज्ञान और शक्ति को अपने जीवन को सजाएं तब सही मायनों में दिवाली मनाईं जायगी , इस पर्व पर हम सभी शुभ भावनाओं रूपी अमुलय गिफ्ट दें और गिफ्ट ले, भाई दूज के दिन सभी भाई बहनों को आत्मिक स्मृति का तिलक मस्तक पर सजाया गया एवं दिलखुश मिठाई खिलाई गई