Blogछत्तीसगढ़

नशीली cough syrup एवं नशीली टैबलेट की तस्करी एवं सेवन करते 09 आरोपी महासमुंद पुलिस के गिरफ्त में।

Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना महासमुंद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद दिनांक 14-08-25 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अधिक मात्रा में नशीली कप सीरप को बिक्री करने हेतु रखा है उक्त सूचना पर टीम के द्वारा मौका जाकर घेराबंदी किया गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) प्रवीण साहू पिता महेश साहू निवासी वार्ड क्रमांक 11 नयपारा महासमुंद दलदली रोड में का निवासी होना बताया। जिसके कब्जे से 1300 ML कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप एवं 01 नग बटन चाकू मिला जिसे टीम के द्वारा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना महासमुंद अपराध धारा 21(सी),22 एनडीपीएस 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया*

टीम के द्वारा आरोपी प्रवीण साहू से पूछताछ करने पर नशा में प्रयुक्त दवाई उडीसा पदमपुर निवासी (02) शुशांत प्रधान पिता तुमराज प्रधान निवासी पदमपुर जिला बरगड उडिसा के द्वारा देना बताया। जिसको टीम के द्वारा पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से नाईट्राजेपाम टैबलेट 50 स्ट्रीप में कुल 500 नग नाईट्राजेपाम टेबलेट मिला जप्त किया गया।

टीम के द्वारा नशाली दवाई के तस्करी/ सेवन करने में संलिप्त अन्य आरोपीगण (03) टी० बजरंग पिता टी०एस० राव उम्र 22 वर्ष निवासी डब्ल्यूआरएस कॉलोनी आरबीएस खमतराई रायपुर, (04) सोनू साहू पिता अयण साहू उम्र 19 वर्ष निवासी शीतला मंदिर तालाब के पास साहू पारा फाफाडीह, रायपुर (05) जनक बघेल पिता मिठ्ठू बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी त्रिमुर्ति नगर रायपुर (छ०ग०) (06) अमित यादव पिता गणेश यादव उम्र 21 वर्ष निवासी फाफाडीह हॉस्पिटल गली, रायपुर (07) सचिन ध्रुव पिता भानूप्रताप ध्रुव उम्र 23 वर्ष निवासी फाफाडीह साहू पारा पराग नर्सिंग होम गली रायपुर (08) शुभम उर्फ चंद्रमणी साहू पिता हिम्मत लाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क0 23 फाफाडिह साहू पारा तालाब के पास रायपुर (09) कुनाल फेकर पिता तेजप्रकाश फेकर उम्र 23 वर्ष निवासी देवेंद्र नगर एल आई जी 22 के सामने रायपुर को संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 21(सी),22 ,27 नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button