Blogछत्तीसगढ़

शहर के सर्वागींण विकास को लेकर लगभग 50 करोड की मांग पत्र सौप कर मंत्री तोखन साहू महोदय से चर्चा की गई

कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार महासमुन्द,आवास एवं शहरी विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के उड़ीसा प्रवास से वापसी पर महासमुन्द रेल्वे स्टेशन में भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, शहर भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन किया गया। साथ ही शहर के विकास पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने लगभग 50 करोड की मांग ज्ञापन देकर की। जिसमें प्रमुख मांग में पिटियाझर से मौहारीभाठा तक मृत नहर लिंक रोड निर्माण 3200 लाख रूपये जो की वर्षो से लंबित मांग है। रोड निर्माण से आवागमन सुलभ होगा नवीन एवं आधुनिक बस स्टैण्ड खैरा में निर्माण के लिए 650 लाख रूपये संजय कानन में सौन्दर्यकरण, उन्नयन एवं स्वीमिंग पुल निर्माण के लिए 500 लाख रूपये शहर के हृदय स्थल नेहरू चौक के ट्रेफिक सिग्नल के चारो रास्ते में उंची हाईट का शेड निर्माण लाइटिंग के लिए 100 लाख रूपये ओव्हर ब्रीज के नीचे दोनो तरफ व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स एवं सौन्दर्यकरण के लिए 200 लाख रूपये एवं तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यकरण, पचरी निर्माण के लिए राशि मांगी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के नियमों में गरीब जनता के लिए सिथिलता बरतने हेतु मंत्री महोदय से मांग की गई कि संयुक्त स्वामी के जमीन पर सहमति देने पर आवास की अनुमति दी जावे, भूमिहीन परिवारों के लिए शासकीय भूमी में मल्टी स्टोरी आवास बनाया जावे। नगरीय क्षेत्रों मे कालोनाइजर से प्राप्त डब्ल्यु,ई.एस. की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास मल्टी स्टोरी में बनाकर तालाब किनारे रेल्वे किनारे बसे लागों को बसाया जावे। शासकीय जमीन में वर्षो से निवासरत गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों को नजूल पट्टा जारी कर आवास योजना का लाभ दिया जावे। इसी तरह शहरी आजीविका मिशन में वर्षों से कार्यरत महिला संगठकांे को नियमितिकरण व वेतन वृद्धि किया जावे। वर्तमान में आजीविका मिशन योजना 1 अपै्रल से बन्द कर दिया गया पुनः चालू कराया जावे। इन सभी मांगों को भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने भी अनुमोदित किया तथा मंत्री महोदय से शहर विकास के लिए राशि जारी करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान देकर शहर का विकास कराया जावेगा।

स्वागत में प्रमुख रूप से पार्षदगण – भाऊराम साहू, पियूष साहू, धनेश्वरी सोनवानी, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी, मोहन साहू, पवन साहू, पूर्व पार्षद मीना वर्मा, जितेन्द्र साहू, जिला मिडिया प्रभारी गोपाल वर्मा, राहूल चन्द्राकर, राकेश सचदेव, फगवा पटेल,मनीष बंसल, हनीष बग्गा, रमेश साहू, पंकज चन्द्राकर, सोनाधर सोनवानी, आनन्द साहू, अभिषेक पाण्डेय, सूर्यप्रताप सिंग, रोशन बग्गा, गौरव राठी, गुलशन राठी, हरेन्द्र जांगड़े उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button