बीजापुर में नक्सलियों द्वारा 8 जवान शहीद को नमन
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद बीजापुर में नक्सलियों द्वारा 8 जवान शहीद हो गया ह। इसकी घोर निंदा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश धावक द्वारा किया गया अमित शाह। का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा और कहा गया कि नक्सलियों का खात्मा जल्द कर दिया जाएगा। इस पर सरकार को और गहन चिंता करना होगा कहीं न कहीं। नक्सलियों के हौसले बुलंद है। जो इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।
विगत दिनों एक पत्रकार की भी निर्मम हत्या कर दी गई। एक ठेकेदार द्वारा जो। कि। रोड निर्माण कार्यपर। करोड़ों का घोटा। का घोटाला।
मामला उजागर करने के लिए? उसने प्रयास किया और उसकी निमम हत्या कर दी गई या सरकार की लापरवाही है।
कहीं न कहीं पिछले एक साल से भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में कार्य नहीं करा। पा रही है न कोई विकास कार्य और लगातार इस तरह की घटना dइस सरकार की कमजोरी है