Blogछत्तीसगढ़

शिक्षा के लिए समाज की भागीदारी महत्वपूर्ण – डीईओ लहरें 

सतनामी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान एवं कैरियर मार्गदर्शन

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद – प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारी शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा बागबाहरा में ब्लॉक स्तरीय 10 वीं 12 वीं के प्रतिभावान छात्र छात्राओं व सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारीयो का सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन रखा गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरें अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे ने किया।कैरियर मार्गदर्शन डॉ ईपी चेलक सहायक प्राध्यापक शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद,मनोज घृतलहरे जिला क्रीड़ा अधिकारी,सुश्री अंजलि बरमाल सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग,रामता डे मन्नाडे एबीईओ द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि तरुण व्यवहार जनपद उपाध्यक्ष, दिनेश बंजारे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष युथ,रेखराज बघेल जिला सचिव, राजेश रात्रे जिलाध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, घनश्याम जांगड़े जिला कार्यकारिणी सदस्य विशेष अतिथि चिंता साय ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा,डोमन टंडन प्राचार्य एवं सरंक्षक,केवल टंडन पूर्व बीआरसीसी, एवं ब्लॉक अध्यक्ष चित्र कुमार भारती महासमुंद,तरुवर कोसरिया पिथौरा, श्यामलाल बारिक सरायपाली, बाबूलाल कुर्रे बसना, विजय मिर्चें प्रवक्ता,शिक्षा प्रकोष्ठ देवेन्द्र मिर्चें जिला सचिव, योगेश मधुकर प्रवक्ता,व विशेष आमंत्रित अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म नायिका मंजिमा शांडिल्य व धमतरी के युवा चेहरा कोमल संभाकर रहे।

पालकों व छात्रों को कैरियर मार्गदर्शकों द्वारा 10 वी के बाद विषय चयन व 12 वीं के बाद कौन कौन सी पढ़ाई करें जिससे रोजगार के अवसर मिलें।नीजि व सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों के बारे में जानकारी दी मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के विकास के लिए समाज की भागीदारी ज‌रुरी बताया। संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के कहे बातों को स्मरण करते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दुध है जो पीयेगा वो दहाड़ेगा इसलिए समाज में शिक्षा को अधिक महत्व दें और आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों को सहयोग करें। जिला में पे बेक सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए समाज के विकास के लिए टाइम , टैलेंट , ट्रेजरी महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दाऊ विजय बंजारे ने संगठन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया।

जनपद उपाध्यक्ष तरुण व्यवहार ने युवाओं को नशापान से दुर रहने की अपील की। दिनेश बंजारे ने अधिकारी कर्मचारी को समाज की रीढ़ की हड्डी बताते हुए समाज के लिए आगे आने की निवेदन किया।

*छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार मंजिमा शांडिल्य ने बच्चों व युवाओं को प्रोत्साहित किया।*

 

डोली लेके आजा के नायिका मंजिमा शांडिल्य डिल ने कला के क्षेत्र में कैरियर पर बात रखी व कोमल संभाकर ने युवाओं को छोटे छोटे कार्य एंजेसियों पर ठेकेदारी करने की सलाह दिया।रेखराज बघेल व राजेश रात्रे ने भी संबोधित करते हुए छात्रों को प्रेरित किया।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों में आर एल व्यवहार रेंजर,एस आर बंजारे कृषि विस्तार अधिकारी,उदेराम निराला प्रधान पाठक,रामचरण व्यवहार शिक्षा विभाग व विसम्भर घृतलहरे व्याख्याता, प्रभुलाल टंडन विधुत विभाग को शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संचालन राधेश्याम परमार व राधेश्याम निराला ने किया तथा आभार प्रदर्शन महेंद्र बंजारे ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ ने किया।आयोजन को सफल बनाने में नंदकुमार भारतद्वाज, चिंता कुर्रे, उत्तम जोशी,महेश पात्रे ,रतन कोसरे ,हेमनाथ रात्रे, ऐन कुमार रात्रे,बालकदास कोसरे,नवलकिशोर गायकवाड़, विजय व्यवहार, डॉ राजकुमार टंडन, तीरथ घृतलहरे, संतोष घृतलहरे व महिला प्रकोष्ठ शुभिया बंजारे ,केशर जोशी,ऊषा मंडल,मनीषा कुर्रे,तारा साय ,निर्मला आवड़े,रूखमणि बंजारे,संध्या निराला,महिलाने मेडम व ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button