समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दृष्टिबाधित बच्चो हेतु रिफ्रेशर एंव विशेष शिक्षकों का तीन दिवसीय ब्रेल प्रशिक्षण का समापन
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद महासमुंद – साईटसेवर्स इंडिया द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन दिवसीय दृष्टिबाधित बच्चो हेतु रिफ्रेशर एंव विशेष शिक्षकों का ब्रेल प्रशिक्षण दिनाक 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 तक होटल स्वर्ण महासमुंद में संपन्न हुआ |इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर धीरेन्द्र प्रसाद जो किरण प्रकाश इंस्टिट्यूट से मास्टर ट्रेनर के रूप में आये थे | इस प्रशिक्षण के प्रथम दिवस बच्चो को ब्रैल्र से परिचय कराया गया तथा उनके ब्रेल किट में उपस्थित समानो से अवगत कराया गया | इसके बाद स्टाइलस को कैसे पकडे उसके पोजीसनिंग सिखाया गया | इस प्रशिक्षण के द्वितिय दिवस में राज्य समग्र शिक्षा से सहायक संचालक मति सीमा गौराहा और साईट सवेर्स इंडिया से तकनीकी संचालक श्री मति अर्चना बमबालऔर राज्य तकनिकी सलाहकार करण सिंग सिसोदिया जिला समग्र शिक्षा महासमुंद का भ्रमण किया जिसमे रिसोर्स रूम का भ्रमण किया ओर दृष्टिबाधित एंव अल्प दृष्टिबाधित किस प्रकार रिसोर्स रूम में उपस्थित सामानों का उपयोग करके पढ़ते है, उसे जाना गया| इस अवसर पर समग्र शिक्षा से सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन जांगडे और पेडागोजी सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री मति संपा बोस ने बाल बाड़ी में चल रही FLN प्रोग्राम की प्रोग्रेस एंवदृष्टि बाधित एंव अल्प दष्टिबाधित को इस FLN में कैसे सम्मिलित कर सकते है इस पर विस्तार से चर्चा किया गया | इसके पश्चात बी.आर.सी.महासमुंद का निरिक्षण किया गया | जिसमे बी.आर.सी.सी. जागेश्वर सिन्हा उपस्थित थे ,जिसमे प्रशस्त ऐप में सत- प्रतिषत बच्चो की जानकारी उपलब्ध कराए जाने की बात कही एंव दिव्यांग बच्चो बच्चो का चिन्हाकन तथा उनके तक पहुच बनाने का निर्देश दिया गया इसके बाद होटल स्वर्ण में चल रहे साईटसेवर्स इंडिया द्वारा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत तीन दिवसीय दृष्टिबाधित बच्चो हेतु रिफ्रेशर एंव विशेष शिक्षकों का ब्रेल प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया जिसमे जिला मिशन समन्वयक श्री कमल नारायण चंद्राकर ने सभी आये हुये पालक एंव बालक को इस प्रशिक्षण से कुछ नया सिखाने की शुभकामनाये दिए | तथा साईटसेवर्स इंडिया की तकनीकी संचालक श्री मति अर्चना बमबाल और सहायक संचालक श्री मति सीमा गौराहा ने ब्रेल प्रशिक्षण में बच्चो के द्वरा क्या सिखा गया उसका अवलोकन किया गया | इसके साथ-साथ जिन बच्चो को डेज़ी प्लेयर,मोबाइल और लैपटॉप के बच्चो का भी प्रोग्रेस जांचा गया | इस प्रशिक्षण साईटसेवर्स से जिला परियोजना समन्वयक श्री मुकेश कुमार निषाद और जिला समावेशी शिक्षा सुविधाकर्ता श्री महावीर प्रसाद सेन उपस्थित रहे | यह प्रशिक्षण राज्य तकनीकि सलाहकार श्री करन सिंह सिसोदिया, सिनिअर प्रोजेक्ट ऑफिसर श्रीमति उर्मिमाला सेन गुप्ता एंव प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री प्रांजल प्रकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ |