स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य मिशन के तहत जांच
विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सिरपुर में 28 वां चरण मितानिन प्रशिक्षण में 112 मितानिनो को किया जागरूक .
महासमुंद! 17 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद और श्री मति नीलू घृतलहरे डी पी एम, डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य, डॉ विकास चंद्राकर नोडल अधिकारी टीबी कार्यक्रम, डॉ ऐ के कसार बी एम ओ तुमगांव के मार्गदर्शन पर विकसित भारत कार्यक्रम पर संचालित संकल्प यात्रा को सुचारु रूप से क्रियान्वयन और जन जागरूकता के लिए जिला महासमुन्द अंतर्गत सिरपुर में मितानिनों का 28 वां चरण प्रशिक्षण में 112 मितानिन को प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम जैसे, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, शतप्रतिशत गर्भवती जांच, हाई रिस्क जांच, संस्था गत प्रसव, कुपोषित बच्चों की पहचान, टीबी मुक्त, सिकल सेल जांच, कुष्ठ रोग की पहचान, एन सीडी कार्यक्रम के तहत ह्रदय रोग, बी पी, शुगर, तम्बाकू नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम रोग की पहचान, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया की ऐसे मरीज भ्रमण के दौरान दिखे तो उनको त्वरित इलाज के लिए नजदीक केअस्पताल में चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास ले जाये विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर गाँव के जन जन तक पहुंच रहा है. इस कार्यक्रम को क्रियान्वयन के लिए मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय से श्री उत्तम श्रीवास डी पी सी राष्ट्रीय टीवी कार्यक्रम और श्री रामगोपाल खूंटे मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, श्री राज मणी पावार डी सी मितानिन कार्यक्रम, श्रीमति हेमवती यादव एस पी एस, श्री मति हेमलता सेन बी सी जुम्बा ध्रुव, मीना चंद्राकर मितानिन प्रशिक्षक का सहयोग रहा.