रिवरर्डल वल्ड स्कूल महासमुंद में पॉक्सो एक्ट से संबंधित कानून, गुड टच और बेड टच,अभिव्यक्ति ऐप एवं डायल 112 की जानकारी दिया।
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद रिवरर्डल वल्ड स्कूल महासमुंद में पॉक्सो एक्ट से संबंधित कानून, गुड टच और बेड टच,अभिव्यक्ति ऐप एवं डायल 112 की जानकारी दिया।
रिवरर्डल वल्ड स्कूल महासमुंद में पॉक्सो एक्ट से संबंधित कानून की जागरूकता का आयोजन कर स्कूल में उपस्थित छात्र छात्रायें एवं प्राचार्य व शिक्षकगण को डीएसपी सारिका वैध सउनि साइमा अम्बेलकर म. प्रा. आर. तरुणा मदनकार के द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित कानून तथा गुड टच और बेड टच के बारे में बताया गया
पुलिस टीम के द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित कानून की जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज करना तथा आपतकालीन स्थिति में 112 डाॅयल कर त्वरित सहायता किया जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानध्यापिका एवं 40-50 छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिका व पुलिस की टीम उपस्थित रहे।