कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द: छ ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला इकाई महासमुन्द एवं भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई महासमुन्द व अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ, सर्व अजा समाज, समता सैनिक दल ने सयुंक्त रूप से बौद्ध बिहार में 27 मई को माता रमाबाई भीमराव अम्बेडकर जी की के चित्र पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाया गया । रमाबाई की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शालिनी गायगौरे ने बताया कि साधन विहीन के साथ समाज मे असमानता के दौर में अपनी निजी आवश्यकता को दरकिनार कर बाबा साहब को साथ दिया ताकि उनके शिक्षा और वंचित समाज के लिये संघर्ष करने में कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए बाबा साहब के कन्धा से कंधा मिला कर साथ दिया। इस बीच उनके अपने बच्चों को भी खोना पड़ा ।ऐसे महान समाज सेविका माता रमाबाई जिनके सहयोग व साथ से ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपने कार्य को पूर्ण करने में सफल हुए हैं। ऐसे कर्मठ ममतामयी माता को हम सभी शत शत नमन करतें हैं।
इस अवसर पर अजाक्स जिला संघ की ओर से कमलेश ध्रुव जिलाध्यक्ष अजाक्स, एच आर बघेल समता सैनिक दल, एस पी ध्रुव प्रांतीय सचिव अजाक्स, एम एल ध्रुव जिलाध्यक्ष शा अजजा सेवक विकास संघ,पी जी बंसोड संरक्षक बौद्ध महासभा, टोमन सिंह कागजी ब्लाक अध्यक्ष, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव अजाक्स,बी पी मेश्राम जिला मीडिया प्रभारी, प्रो जे पी खटकर, विवेक महिलांग व भारतीय बौद्ध महासभा जिला महासमुंद से शालिनी गायगौरे,
राजेश भालेराव, हंसराज मेश्राम, रतन कामड़े, देवा बंसोड़, सभी ने रमाबाई के साथ बाबा साहब अम्बेडकर जी के चित्र एवं तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ बुध्द वन्दन कर पुण्यतिथि मनाया गया। उक्त विज्ञप्ति तुलेन्द्र सागर, जिला सचिव अजाक्स जिला संघ महासमुन्द द्वारा दिया गया।
भवदीय तुलेन्द्र सागर जिला सचिव
