छत्तीसगढ़
प्रथम शिक्षिका ,समाज सेविका सावित्रीबाई फूले जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया
संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद प्रीमेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास कलेक्टर कार्यालय के पीछे देश की प्रथम शिक्षिका ,समाज सेविका सावित्रीबाई फूले जी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया साथ ही इस अवसर पर बच्चो को टी शर्ट, कम्पास बॉक्स, पेन,कापी,का वितरण किया गया,इस अवसर पर मुख्य अतिथि,छ ग अनुसूचित जनजातीय शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांतीय सह सचिव एस पी ध्रुव, जिलाध्यक्ष एम एल ध्रुव, महासचिव महेश कुमार ध्रुव, पार्षद डमरूधर मांझी,हॉस्टल अधीक्षिका ऋतु चन्द्राकर, सभी बच्चियां उपस्थित थी!