छत्तीसगढ़

सैंकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय तुमगांव में विधानसभा उठते तक किया प्रदर्शन,

 संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद आज सैंकड़ों किसानों ने तहसील कार्यालय तुमगांव में विधानसभा उठते तक किया प्रदर्शन,जिलाधीश, एस.डी.एम.तहसीलदार,पटवारी,श्रम विभाग,पर्यवरण विभाग,पुलिस प्रशासन के भ्र्ष्टाचार की देन है अवैध करणी कृपा पावर उद्योग, माननीय उच्च न्यायालय,मुख्यमंत्री के आदेश की हो रही है अवहेलना, किसान करेंगे आत्मदाह मुख्यमंत्री की उल्टी गिनती चालू – किसान मोर्चा

तुमगांव,महासमुंद,19 दिसम्बर 2024। आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही सैंकड़ों किसानों द्वारा तहसील कार्यलय तुमगांव के सामने विधानसभा उठते तक सत्याग्रह प्रदर्शन किया।सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किसान मोर्चा के प्रदेश नेता छन्नु साहू,अशोक कश्यप,बृजबिहारी साहू,विमल ताम्रकार,हेमसागर पटेल,दशरथ सिन्हा,परसराम ध्रुव,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल, भोला साहू,नाथूराम सिन्हा,धर्मेंद्र यादव,तोषण सिन्हा,शत्रुघन साहू, अलख साहू,उदय चंद्राकर, रामनाथ ढीढी,कुमार बरिहा,बैशाखू सिन्हा, प्यारेलाल धीवर,अमजद खान,प्रहलाद ध्रुव,राम भजन नायक,नरेश धीवर, श्रीमती राधा बाई सिन्हा,टुकेश्वरी ध्रुव,रमशिला पटेल,ठगनबाई सिन्हा,श्यामबाई ध्रुव,पुस्वैया धीवर,धनेश्वरी यादव,ललिता साहू,नीरा ध्रुव,कुमारी ध्रुव,गणेशीया ध्रुव,ठानी बरिहा आदि ने किया। नायब तहसीलदार तुमगांव सत्याग्रह पंडाल में आकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं जिलाधीश के नाम ज्ञापन लियासत्याग्रह का प्रमुख मांगें- (1)अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड का सशर्त डाइवर्सन पर किसानों की आपत्ति का निराकरण जल्द किया जावे।(2)पटवारी धर्मेंद्र मन्नाडे 5 वर्षो से तुमगांव क्षेत्र में धंधा कर रहे हैं किसानों एवं सरकार की भूमि को कब्जा करा कर हेर फेर किये हैं और कर रहे हैं कार्यवाही किया जावे।(3)अवैध करणी कृपा पावर प्लांट के औद्योगिक प्रदूषण के कारण लगभग 28 गाँव का धान, सब्जी फसल,पानी कुआँ का पानी प्रदूषित हो गया है अवैध करणी कृपा उद्योग पर पर्यावरण विभाग द्वारा किसानों की उपस्थिति में पंचनामा कर बंद की कार्यवाही हो शासन द्वारा मोटर साइकल,कार का प्रदूषण चेक कर वाहन जप्त किया जाता है अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 28 गाँव का जीवन जीना मुश्किल में डाल दिया है, टीबी जैसे बीमारी हो रही है स्वयं जिलाधीश कैम्प लगाकर कार्यवाही करें।(4) माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित आदेश पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 8अगस्त 2024 को आदेश दिया था जनदर्शन मुख्यमंत्री निवास रायपुर में उस पर आज तक कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है, किसानों ने 01अक्टुवर 2024 को एक मतेन निर्णय लिया है मुख्यमंत्री जनदर्शन में या मुख्यमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रम में ” आत्मदाह ” करेंगे।मुख्यमंत्री जनदर्शन में दिये आदेश पर त्वरित कार्यवाही कर जान कारी दिया जावे।(5 )नेशनल हाईवे कौंआझर की भूमि खसरा नंबर 88,89,89/1, 90,99/2,107 पर करोड़ों रुपये की लागत से अवैध करणी कृपा पावर प्लांट के निर्णय चौधरी तुमगांव तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन के समर्थन से चौथी बार बना रहा था जिसे चारों बार किसानों ने कड़ा विरोध कर सड़क निर्माण को नष्ट कर दिया अवैध निर्माण पर कार्यवाही किया जावे।

(6) नेशनल हाईवे कौंआझर, तुमगांव मुख्य सड़क पर निर्णय चौधरी ने पार्किंग खोल दिया है तुमगांव थाना सहित 112 पुलिस हेल्प लाइन पार्किंग कराते हैं किसी भी दुर्घटना पर थाना प्रभारी तुमगांव एवं तहसीलदार तुमगांव पर अपराध दर्ज करना होगा शासकीय कर्मचारी हैं या अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के नौकर जांच हो और कार्यवाही किया जाए।(7) खैर झिटी गाँव के 10 फिट रोड़ पर अवैधानिक दरवाजा का निर्माण अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड कर रहा है जिस पर तत्काल निर्णय लेकर कार्यवाही करें नहीं तो सभी ग्रामीण अवैधानिक दरवाजा पर निर्णय लेंगे और किसान स्वयं दरवाजा बंद कराएंगे। सत्याग्रह समाचार लिखे जाने तक जारी है।सत्याग्रह सभा को सभी किसान नेताओं ने संबोधित किया।सत्याग्रह पंडाल में ज्ञापन के साथ ही ” 21 वीं सदी किसान सत्याग्रह ” पुस्तिका मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन,जिलाधीश महासमुंद को प्रेषित करनेनायब तहसीलदार को दिया गया। जारीकरता अशोक कश्यप

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button