ग्राम झारा खल्लारी में विभिन्न कक्षाओं के उत्क्रिस्ता विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रखा गया
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद ग्राम झारा खल्लारी में विभिन्न कक्षाओं के उत्क्रिस्ता विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रखा गया था ,साथ ही आने वाले समय में जरूरत और अपने बच्चो कि शिक्षा एवं जरूरत को पूरा करने के लिए बीमा करके अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने एवं बच्चों की शिक्षा और शादी एवं अन्य सभी जरूरत के लिए बीमा के फायदे के बारे में बताया गया इस औसर महासमुंद भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा महासमुंद ब्रांच के वरिष्ट शाखा प्रबंधक एम. डी. ठाकुर जी ,सहायक शाखा प्रबंधक अभिषेक बहादुर जी, (MDRT USA ) राकेश कुमार झाबक जी, अभिकर्ता लुकेश्वरी साहू ,सहयोगी देवेन्द्र साहू, संजय साहू, हेडमास्टर परस राम निषाद ,राजकुमारी दीवान ,सहायक सन्त कुमार ध्रुव भगवती ठाकुर राजकुमारी दीवान जैनेंद्र चंद्राकर आशा सिन्हा अमरपाली कुर्रे सरपंच रमा कुमारी भट पंच हुकुम निषाद राकेश मानिकपुरी चन्द्रकला जांगड़े मंजू भारती संतोषी साहू हेतु साहू आदि समस्त ग्रामीण