स्वच्छ भारत मिशन अभियान की तरह अनाज झूठा,
। कुंजूरात्रेमहासमुन्द,छ.ग. की राजधानी रायपुर मे आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में पधारे मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद देवीचन्द राठी द्वारा भेंट किया गया। भेंट के अवसर पर 2047 तक विकसीत भारत के लिए राष्ट्रीय महासचिव को ज्ञापन सौंपते हुये सुझाव दिया गया कि भारत देश में सामाजिक धार्मिक सार्वजनिक शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों में प्रतिदिन हजारों टन पका हुआ अनाज झूठा जाता है या नालियों में व्यर्थ फेंक दिया जाता है। जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय सम्पदा का नुकसान है इसके रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर समाज में जन जागृति लायी जावे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान की तरह अनाज झूठा, व्यर्थ न जावें इसके लिए केन्द्र में आने वाली नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरका को ठोस पहल करनी चाहिये इसके दुरगामी परिणाम अच्छे आयेंगे। तथा यह विषय विकसीत भारत के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होंगे। राठ ने यह भी बताया कि माहेश्वरी समाज इस दिशा में लगभग 6-7 सालों से अनाज झुठा व व्यर्थ न जाये करके जन जागृति लाने का प्रयास कर रही है।