छत्तीसगढ़

मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ आदिवासियों का सम्मान -देवेंद्र प्रताप

कुंजूरात्रेमहासमुन्द | 18 अप्रैल को राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ,महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर आयोजित सभा एवम बैठकों में शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रत्यासी रूपकुंमारी चौधरीं के पक्ष में मतदान की अपील किया | राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के महासमुन्द विधानसभा के सिरपुर क्षेत्र में आगमन पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा सहित भाजपा पदाधिकारियो द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया | राज्यसभा सदस्य देवेन्द्र प्रताप ने, सिरपुर क्षेत्र के बाँसकुड़ा पट्टी नम्बर 1,सेन समाज भवन,ग्राम अमलोर,झलप में आयोजित अनुसूचित जाति जनजाति सामाजिक प्रमुखों की उपस्थित सभी सभाओं और बैठक जनसम्पर्क में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्षो के कार्यकाल में भारत देश ने विकास और जनकल्याण कार्यो के क्षेत्र में बनाई गई योजनाओ से ऐतहासिक उपलब्धियां हासिल किया है | देवेंद्र प्रताप ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में सभी वर्गों के उत्थान और विकास के लिए कार्य हुए है परंतु आदिवासी समाज के हितो के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने प्राथमिकता से कार्य किया है | मोदी जी की सरकार ने आज देश की सर्वोच्च शिखर पर राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी समाज की महिला को प्रतिनिधित्व दिया है | प्रदेश की सरकार के नेतृत्वकर्ता के रूप में मोदी जी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को अहम जिममेदारी देकर आदिवासी समाज का मानसम्मान बढ़ाया है | देवेंद्र प्रताप ने कहा मैं स्वयं आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए आज राज्यसभा सदस्य के रूप में छग प्रदेश की हितो की बात रखने उच्च सदन तंक पहुंचा हु तो इसमें प्रधानमंत्री मोदी जी के आदिवासी समाज को सर्वाधिक प्रतिनिधित्व देने की मंशा स्पष्ट प्रमाणित होती है | भाजपा प्रत्यासी रुपकुमारी चौधरीं जी को लोकसभा प्रत्यासी बनाकर महिला वर्ग की सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करना मोदी जी की सरकार की सबका साथ सबका विकास की कल्पना को सार्थक कर रहा है | केंद्र की भाजपा सरकार की आदिवासी समाज सहित सभी वर्गों के जनकल्याण के लिए संचालित अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए , राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप ने सिरपुर क्षेत्र में पर्यटन के विकास की असीम सम्भावनाओ को देखते हुए कहा कि मोदी जी की केंद्र में सरकार बनने पर इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भरपूर प्रयास उच्च स्तर पर किया जाएगा | महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सिरपुर और झलप मंडलक्षेत्र में आयोजित सभा मे उपस्थित जनसमूह और कार्यकर्ताओं से महासमुन्द लोकसभा की स्थानीय प्रत्यासी श्रीमती रूपकुंमारी चौधरीं जी को ऐतहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा की यह चुनाव भारत राष्ट्र के नवनिर्माण की दशा और दिशा तय करने वाला चुनाव है जो हमारे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेगा | विधायक योगेश्वर ने कहा कि 10 वर्षो के बेदाग कार्यकाल पूर्ण कर मोदी जी साबित कर दिया कि भाजपा की सरकार के लिए राष्ट्र और राष्ट्रवासियों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है | गांव ,गरीब,मजदूर,किसान सभी वर्गों के उत्थान के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने मोदी जी के कार्यकाल में ऐतहासिक उल्लेखनीय योजना बनाकर कार्य किया है | आज भारत देश पुरे विश्व मे शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है तो इसमें मोदी जी की कार्यशैली, कुशल राजनैतिक प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता का सराहनीय योगदान है | भगवान रामलला की अपने जन्मभूमि अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा करने वाले कर्मयोगी प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने कार्यकाल में देश की सुरक्षा,आर्थिक, सामाजिक,और राजनैतिक स्तर पर जनहित के लिए जो कार्य किया है वो आमजनमानस के लिये गारंटी है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्वगुरु स्थापित होगा | विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि यह हम

सभी का सौभाग्य है कि ऐसे लोकप्रिय जननायक को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हम सभी को अपना योगदान देने का अवसर मिला है आने वाले 26 अप्रेल को हम सभी भाजपा के पक्ष में अपने विश्वास की मुहर अवश्य लगाएंगे | सभा मे उपस्थित सह संयोजक संदीप दीवान ,वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू ने भी सभाओं में अपने उदबोधन में कहा कि आप सभी ने पिछले 5 सालों के कांग्रेस की भुपेश सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्ट्राचार को खत्म करने में अपना सराहनीय योगदान दिया है सुशासन और जनकल्याण का कार्य भाजपा की सरकार में अवश्य ही पूरा होगा | प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही मोदी जी की दी हुई गारंटी को पूरा किया है | फिर एक बार केंद्र में मोदी जी की सरकार के साथ प्रदेश की सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत से देश प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होगी | इन सभी कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष धरम पटेल,लालविजय सिंह देव, हिमांशु चन्द्राकर सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि,बूथ एवम शक्तिकेन्द्र के पदाधिकारी सामाजिक प्रमुख और नागरिकगण बड़ी सँख्या में उपस्थित थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button