एक आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशीयल रिमांड पर भेजा गया
।कुंजूरात्रे महासमुन्द लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है। जिसके तहत् समस्त थाना/चैकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम अपने-अपने क्षेत्रों मे लगातार गस्त/पेट्रोलिंग कर अवैध शराब निर्माण, मादक पदार्थ परिवहन करने वालो पर नजर रखी जा रही है।
थाना सिटी कोतवाली की टीम टाउन/देहात पेट्रोलिंग कर अपराध पतासाजी कर रही थी तभी मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति नांदगांव जाने वाला रास्ता ग्राम बम्हनी में भूरे रंग के कपड़े का बैग में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है। मुखबीर सूचना पर टीम तत्काल मौके नांदगांव जाने वाला रास्ता ग्राम बम्हनी हेतु रवाना। जहां एक व्यक्ति भूरे रंग के कपड़े का बैग रखकर बैठा था, जिसे मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर भोजराम बंजारे उर्फ चमचु पिता देवदास बंजारे उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 11 ग्राम बम्हनी थाना व जिला महासमुन्द होना बताया तथा उनके पास रखे भूरे रंग के कपड़े का बैग की तलाशी लेने पर 95 नग देशी प्लेन शराब पौवा प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल देशी प्लेन शराब भरी हुई मिला। आरोपी के कब्जे से 95 नग देशी प्लेन शराब (17100 एमएल) जुमला कीमती 8550 रूपये को जप्त कर मौके पर गिरफ्तार कर थाना महासमुंद में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।